[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर के वार्ड 12 में 3 साल से सड़क टूटी:नगर परिषद को कई बार दी लिखित शिकायत, सभापति बोले- जल्द होगा समाधान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर के वार्ड 12 में 3 साल से सड़क टूटी:नगर परिषद को कई बार दी लिखित शिकायत, सभापति बोले- जल्द होगा समाधान

सरदारशहर के वार्ड 12 में 3 साल से सड़क टूटी:नगर परिषद को कई बार दी लिखित शिकायत, सभापति बोले- जल्द होगा समाधान

सरदारशहर : सरदारशहर के वार्ड नंबर 12 में जम्मड़ों के कुएं के दक्षिण में बाबूलाल पार्षद प्रतिनिधि के मकान की ओर जाने वाली सड़क पिछले तीन साल से टूटी हुई है। नगर परिषद ने इस सड़क को करीब तीन वर्ष पहले तोड़ा था, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नहीं करवाई गई है। इससे स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व पार्षद एडवोकेट माणकचंद भाटी ने बताया कि इस सड़क के पश्चिम में वर्तमान वार्ड पार्षद राम अवतार जांगिड़ का मकान, दक्षिण में भंवरी देवी सिद्ध पार्षद और पूर्व दिशा में सुमन देवी पार्षद का मकान स्थित है। इसके बावजूद सड़क की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि बारिश के मौसम में सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे आवाजाही बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। उनका आरोप है कि किसी भी अधिकारी ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा नहीं लिया है।

एडवोकेट माणकचंद भाटी ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के संबंध में नगर परिषद को कई बार लिखित में शिकायत दी है। हाल ही में 22 दिसंबर को एक और आवेदन दिया गया, जिसमें सड़क की वर्तमान स्थिति की तस्वीरें भी संलग्न की गई थीं। इसके बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।

इस संबंध में नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि सड़क टूटी हुई है, तो उसे जल्द ही ठीक करवाया जाएगा। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से वार्ड नंबर 12 की इस सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आमजन को आवाजाही में राहत मिल सके।

Related Articles