[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

11वीं के स्टूडेंट को प्रिंसिपल और 5 टीचर ने पीटा:पिता बोले-बेटे ने रातभर खून की उल्टियां की, इतना तो कोई जानवर को भी नहीं मारता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

11वीं के स्टूडेंट को प्रिंसिपल और 5 टीचर ने पीटा:पिता बोले-बेटे ने रातभर खून की उल्टियां की, इतना तो कोई जानवर को भी नहीं मारता

11वीं के स्टूडेंट को प्रिंसिपल और 5 टीचर ने पीटा:पिता बोले-बेटे ने रातभर खून की उल्टियां की, इतना तो कोई जानवर को भी नहीं मारता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : चूरू में 11वीं कक्षा के छात्र को प्रिंसिपल और 5 टीचर्स ने मिलकर बुरी तरह पीटा। बच्चे ने घर जाकर परिजनों को बताया। रात में बच्चे को खून की उल्टियां हुई। सुबह परिजन स्कूल पहुंचे तो स्टाफ ने बात करने से मना कर दिया। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दो टीचर्स बच्चे को थप्पड़ और पीठ पर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रिंसिपल और अन्य टीचर बच्चे को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। घटना बुधवार दोपहर 2.30 बजे राजगढ़ के लॉर्ड्स इंटरनेशनल स्कूल की है। बच्चे के पिता ने गुरुवार को स्कूल के प्रिसिंपल समेत 6 स्टाफ के खिलाफ राजगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है।

घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें टीचर्स बच्चे को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें टीचर्स बच्चे को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

राजगढ़ के सिद्धमुख रोड निवासी दीपचंद ने रिपोर्ट में बताया- मेरा 15 वर्षीय बेटा लॉर्ड्स इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ता है। 24 दिसंबर बुधवार को करीब 2.30 बजे स्कूल के प्रिंसिपल समेत 6 टीचर्स ने बहुत बुरी तरह पीटा। बच्चे ने घर आकर बताया था।

गुरुवार को मैं स्कूल में गया तो छुट्टी थी, लेकिन प्रधानाचार्य और कुछ स्कूल स्टाफ मिला। हमने घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई सहयोग नहीं किया, इसी दौरान घटना का वीडियो भी हमें मिला। जिसके बाद हम थाने पहुंचे।

प्रिंसिपल आरपी शर्मा ने बच्चे को पीटने की शुरुआत की। उन्होंने कम से कम 10-15 थप्पड़ मारे। वाइस प्रिंसिपल नरेंद्र ने घुटनों, कोहनी और थप्पड़ मारे। टीचर सतीश ने बच्चे को पकड़ रखा था। इसके अलावा पंकज, दिनेश और अन्य स्टाफ इस घटना में शामिल थे।

रंजिश के कारण बच्चे को पीटा-पिता

दीपचंद ने बताया- किसी रंजिश के चलते मेरे बेटे के साथ इन लोगों ने मारपीट की है। इस तरह के लोग शिक्षक नहीं हो सकते। इतना टॉर्चर तो कोई पशु को भी नहीं कर सकता। रोपी टीचर्स को सख्त सजा दिलाई जाए। ये स्कूल अध्ययन का केंद्र नहीं है। इसकी मान्यता रद्द होनी चाहिए। यहां सिर्फ गुंडागर्दी चल रही है। मुझे स्कूल प्रशासन ने बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं किया है।

बच्चों में झगड़ा हुआ था, उन्हें समझाने गया था-प्रिंसिपल

मामले में प्रिंसिपल आरपी शर्मा ने कहा- स्कूल में कबड्डी के खेल चल रहे थे, इसी बीच बच्चों में झगड़ा हो गया था। वे बच्चों को समझाकर अलग करने गए थे। वीडियो में मारपीट करते दिखने के सवाल पर प्रिंसिपल ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

पुलिस ने बच्चे का मेडिकल करवाया

थाना अधिकारी राजेश सिहाग ने बताया- बच्चे के परिजनों ने रिपोर्ट दी है। बच्चे का मेडिकल करवाया गया है। नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करेंगे। CBEO सुमन जाखड़ ने कहा- मेरे पास बच्चे के परिजन और स्कूल की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे।

Related Articles