[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नए-साल पर खपाने के लिए तैयार 7500-लीटर नकली घी पकड़ा:होटल की आड़ में चल रही थी फैक्ट्री; 18 ड्रम में भरा था केमिकल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नए-साल पर खपाने के लिए तैयार 7500-लीटर नकली घी पकड़ा:होटल की आड़ में चल रही थी फैक्ट्री; 18 ड्रम में भरा था केमिकल

नए-साल पर खपाने के लिए तैयार 7500-लीटर नकली घी पकड़ा:होटल की आड़ में चल रही थी फैक्ट्री; 18 ड्रम में भरा था केमिकल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने नकली घी बनाने वाली अवैध फैक्ट्री पकड़ी है। टीम ने यहां से 7500 लीटर नकली घी पकड़ा है, जिसे नए साल पर खपाने की तैयारी थी। फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में केमिकल और पैकिंग सामग्री भी जब्त हुई है। AGTF ने कुछ लोगों को डिटेन भी किया है। सालासर के शोभासर में होटल की आड़ में यह नकली घी बनाया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह पूरी गतिविधि बिना किसी वैधानिक लाइसेंस, बिना खाद्य सुरक्षा मानकों एवं नियमों के संचालित की जा रही थी।

AGTF ने सालासर के शोभासर में अवैध फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नकली घी जब्त किया।
AGTF ने सालासर के शोभासर में अवैध फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नकली घी जब्त किया।

होटल की आड़ में चल रही थी अवैध फैक्ट्री

प्रशिक्षु IPS और AGTF प्रभारी अभिजीत पाटिल ने बताया- टीम को सूचना मिली थी कि नए साल पर खपाने के लिए नकली घी बनाया जा रहा है। इस पर टीम ने शोभासर पुलिया के पास नेशनल हाईवे-58 (फतेहपुर से पालनपुर, गुजरात) स्थित एक प्लॉट में दबिश दी, जहां नकली घी तैयार किया जा रहा था।

मौके से घी बनाने वाले केमिकल से भरे 200-200 लीटर के 18 ड्रम, घी पैकिंग के लिए 414 पीपे (टिन) और अन्य केमिकल से भरे 17-18 अतिरिक्त ड्रम बरामद किए। मौके से करीब 7500 लीटर नकली घी जब्त किया गया है। जांच में यह भी पाया गया कि होटल की आड़ में यह अवैध कार्य योजनाबद्ध एवं संगठित तरीके से किया जा रहा था।

AGTF ने शोभासर पुलिया के पास दबिश देकर अवैध फैक्ट्री से 414 पीपे और केमिकल से भरे ड्रम जब्त किए।
AGTF ने शोभासर पुलिया के पास दबिश देकर अवैध फैक्ट्री से 414 पीपे और केमिकल से भरे ड्रम जब्त किए।

खाद्य विभाग ने जांच के लिए भेजे नमूने

पाटिल ने बताया- कार्रवाई के दौरान टीम ने तत्काल खाद्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर रिफाइंड पाम ऑयल, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और कॉटन सीड ऑयल के सैंपल लिए और जांच के लिए लैब में भेजे। वहीं पाम ऑयल के 336 टिन, सोयाबीन ऑयल के 28 टिन और कॉटन सीड ऑयल के 50 टिन यानि कुल 414 टीन जब्त कर सील किए हैं।

उन्होंने बताया- एजीटीएफ और खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से संयुक्त रूप से आगे की कार्रवाई की जा रही है। लैब रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ खाद्य मिलावट, धोखाधड़ी और लोगों के जीवन को खतरे में डालने से संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। पाटिल ने बताया- अवैध फैक्ट्री से डिटेन किया गया एक व्यक्ति 2022 में भी नकली घी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

Related Articles