[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में पंचायत समिति वार्डों के प्रकाशन पर आपत्ति:वार्ड दो और तीन में बदलाव की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में पंचायत समिति वार्डों के प्रकाशन पर आपत्ति:वार्ड दो और तीन में बदलाव की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सरदारशहर में पंचायत समिति वार्डों के प्रकाशन पर आपत्ति:वार्ड दो और तीन में बदलाव की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सरदारशहर : जिला कलेक्टर की ओर से पंचायत समिति और जिला परिषद वार्डों के प्रकाशन के बाद सरदारशहर में किसान सभा ने आपत्ति दर्ज कराई है। किसान सभा ने पंचायत समिति सरदारशहर के वार्ड नंबर दो और तीन को लेकर जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

किसान सभा के तहसील अध्यक्ष भगवानराम जाखड़ ने बताया-प्रकाशित सूची में वार्ड नंबर दो में भादासर उत्तरादा, बंदनाऊ उत्तरादा और बंदनाऊ दिखनादा के गोमटीया गांव को शामिल किया गया है। इसी प्रकार, वार्ड नंबर तीन में भादासर दिखनादा, बंदनाऊ दिखनादा और भोजूसर उपाधियां को शामिल किया गया है, जिस पर आपत्ति जताई गई है।

रामकृष्ण छींपा ने बताया कि किसान सभा की मांग है कि वार्ड नंबर दो में भादासर दिखनादा, भादासर उत्तरादा पंचायत को जोड़ा जाए और इसमें चारणवासी गांव भी शामिल किया जाए। वार्ड नंबर तीन में बंदनाऊ उत्तरादा, बंदनाऊ दिखनादा और गोमटीया गांव को शामिल करने की मांग की गई है।

कामरेड रामकृष्ण छींपा ने इस कदम को राजनीतिक कारणों से प्रेरित बताया है। इस दौरान कामरेड सांवरमल मेघवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में ग्राम पंचायत और पंचायत समिति सदस्य की ब्लॉक बनाए हैं वह बिल्कुल ही राजनीतिक द्वेषतापूर्ण तरीके से से बनाए गए हैं। जिसके कारण आने वाले समय में इनको खामियाजा भुगताना पड़ेगा।

Related Articles