बीदासर में अवैध निर्माण पर नगर पालिका की सख्ती:ईओ भरत गौड़ ने कॉम्पलेक्स निर्माण रुकवाया, बोले- दबाव में नहीं रुकेगी कार्रवाई
बीदासर में अवैध निर्माण पर नगर पालिका की सख्ती:ईओ भरत गौड़ ने कॉम्पलेक्स निर्माण रुकवाया, बोले- दबाव में नहीं रुकेगी कार्रवाई
बीदासर : बीदासर कस्बे में लगातार बढ़ रहे अवैध निर्माण कार्यों पर शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। अधिशासी अधिकारी (ईओ) भरत गौड़ ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान नया बस स्टैंड क्षेत्र में नामदेव मंदिर के पास बिना स्वीकृति चल रहे एक कॉम्पलेक्स निर्माण को मौके पर पहुंचकर रुकवाया गया।
ईओ भरत गौड़ ने निर्माणकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि निर्माण की वैध स्वीकृति ली गई है, तो उसकी संबंधित पत्रावली नगर पालिका में प्रस्तुत करें, अन्यथा अवैध निर्माण पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जमादार गिरधारी लोहिया भी मौजूद रहे।
ईओ गौड़ ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उक्त निर्माण के लिए किसी प्रकार की स्वीकृति नहीं ली गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में भी अवैध रूप से निर्माण कार्य जारी रखा गया, तो उसे सीज करने सहित कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि बिना अनुमति किसी भी प्रकार का निर्माण न करें।
गौरतलब है कि इससे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सीताराम भोभरिया ने कस्बे में हो रहे अवैध निर्माणों और आवासीय भूखंडों पर दुकानों के प्लॉट काटकर बेचने की शिकायत मुख्यमंत्री एवं डीएलबी को की थी। इसके बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, पालिका अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। इस पर ईओ भरत गौड़ ने साफ कहा कि किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव में आकर कार्रवाई नहीं रोकी जाएगी और नगर पालिका हित में अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009436


