छोटे ने बड़े भाई की हत्या की:हाईवे किनारे गड्ढे में फेंकी लाश, फिर मिट्टी डाली; देखभाल से परेशान था
छोटे ने बड़े भाई की हत्या की:हाईवे किनारे गड्ढे में फेंकी लाश, फिर मिट्टी डाली; देखभाल से परेशान था
चूरू : चूरू में एक युवक ने बड़े भाई की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। इससे पहले उसे शराब पिलाई थी। शव को हाईवे किनारे गड्ढे में डालकर दबा दिया। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में मंदबुद्धि भाई की देखभाल से परेशान होकर हत्या करने की बात कबूली है। मामला रतननगर थाना क्षेत्र का है।
एसपी जय यादव ने बताया- रतननगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-52 पर सिंगापुर हब के पास 21 दिसंबर को युवक का शव मिला था। 23 दिसंबर को युवक की पहचान झुंझुनूं के बिसाऊ थाना इलाके के धीरासर गांव निवासी विकास मेघवाल (25) के रूप में हुई। पोस्टमॉर्टम में इस बात का खुलासा हुआ था कि युवक की हत्या रस्सी से गला दबाकर की गई है।
सीसीटीवी फुटेज में छोटा भाई साथ नजर आया
एसपी ने बताया- पुलिस ने हाईवे, रतननगर और बिसाऊ में 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें विकास मेघवाल के साथ उसका छोटा भाई अंकित मेघवाल (20) नजर आया। इसके साथ ही पता चला कि अंकित बदमाश प्रवृत्ति का है। शक के आधार पर पुलिस ने अंकित को पूछताछ के लिए बुलाया। वह पहले पुलिस को गुमराह करता रहा।
बिना बताए घर से निकल जाता था बड़ा भाई
एसपी ने बताया- पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आया कि विकास मेघवाल मंदबुद्धि था। वह कई बार घर पर बिना बताए निकल जाता था। भाई की देखभाल करने में काफी परेशानी होती थी।
दूसरी ओर विकास की मां भी दिव्यांग है। पिता की विदेश में पहले ही मौत हो चुकी थी। इसलिए मंदबुद्धि बड़े भाई की देखभाल से परेशान होकर अंकित ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया। एसपी यादव ने बताया कि मामले में एक नाबालिग की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई, जिसको लेकर जांच की जा रही है।

पहले शराब पिलाई, फिर गला दबा दिया
एसपी जय यादव ने बताया- 13 दिसंबर की शाम आरोपी अंकित बडे़ भाई विकास को पहले बिसाऊ लेकर गया। वहां उसको शराब पिलाई। इसके बाद NH-52 पर सूरज होटल के पास आया। वहां उसको दोबारा शराब पिलाई। इसके बाद रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी।
मर्डर के 8 दिन बाद मिला था शव
आरोपी ने शव को होटल के पीछे एक गड्ढे में मिट्टी डालकर दबा दिया। बदबू आने पर 21 दिसंबर को एक चरवाहे ने होटल मालिक को शव पड़ा होने की सूचना दी। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया।
आरोपी पर पहले से मारपीट का मामला दर्ज
एसपी जय यादव ने बताया कि आरोपी अंकित के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज है। इसके अलावा बिसाऊ पुलिस कुछ दिन पहले उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर ले गई थी। इस आधार पर शुरू से पुलिस को उस पर शक था। ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने वाली टीम में डीएसपी सुनील झाझड़िया के नेतृत्व में रतननगर थानाधिकारी रामनिवास बीडासर और टीम शामिल थी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1991540


