[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में बिजलीकर्मियों का ‘जयपुर चलो’ आह्वान:26 दिसंबर की हुंकार रैली में भागीदारी का निमंत्रण, लंबित मांगों और अधिकारों को लेकर जुटेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में बिजलीकर्मियों का ‘जयपुर चलो’ आह्वान:26 दिसंबर की हुंकार रैली में भागीदारी का निमंत्रण, लंबित मांगों और अधिकारों को लेकर जुटेंगे

सादुलपुर में बिजलीकर्मियों का 'जयपुर चलो' आह्वान:26 दिसंबर की हुंकार रैली में भागीदारी का निमंत्रण, लंबित मांगों और अधिकारों को लेकर जुटेंगे

सादुलपुर : भारतीय मजदूर संघ (BMS) ने 26 दिसंबर को जयपुर स्थित राजधानी मुख्यालय पर विशाल हुंकार रैली का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को जोधपुर डिस्कॉम क्षेत्र के सादुलपुर (चूरू) में बिजलीकर्मियों से संपर्क कर उन्हें जयपुर चलने का आह्वान किया गया। यह रैली बिजलीकर्मियों की लंबित मांगों और अधिकारों को लेकर आयोजित की जा रही है।

इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के संयुक्त व्यवस्था परिषद सदस्य महेंद्र कुमार सैनी के नेतृत्व में बिजलीकर्मियों को रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निमंत्रण दिया गया। कार्यक्रम में सहायक अभियंता विष्णु कुमार, रोहित कंवल और कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार, सहीराम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

भामस चूरू जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह, जिलामंत्री राकेश जांगिड़, महासंघ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलवान पूनिया, चूरू वृत्त महामंत्री रामकृष्ण ढाका और वृत्त संगठनमंत्री विजय भांभू भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

सादुलपुर इकाई से उपाध्यक्ष संदीप गजराज, पवन लीलावठी, संगठन मंत्री मुकेश मीणा सहित अजय काला द्वितीय, कमल कासनी, राजकुमार सैनी, सतीश कानावासी, मुकेश सैनी, सोमवीर, कर्ण सिंह, राकेश बैरासर, विनोद बामिल, राजीव कसवां, रमेश पूनिया, विनोद नाई, विकास रोहिला, ज्ञान प्रकाश, राममेहर, कुलदीप, मुरली समेत कई अन्य कार्मिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने जोर दिया कि विद्युतकर्मियों की लंबित मांगों और अधिकारों के लिए 26 दिसंबर को जयपुर में होने वाली हुंकार रैली में सादुलपुर से बड़ी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles