[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वसीम अली खान की NSUI जिला महासचिव पद पर नियुक्ति, बिसाऊ में कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

वसीम अली खान की NSUI जिला महासचिव पद पर नियुक्ति, बिसाऊ में कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

वसीम अली खान की NSUI जिला महासचिव पद पर नियुक्ति, बिसाऊ में कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : NSUI संगठन के शीर्ष नेतृत्व तथा प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ द्वारा झुंझुनूं जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ की अनुशंसा पर बिसाऊ कस्बे के युवा, कर्मठ एवं सक्रिय कांग्रेसी कार्यकर्ता वसीम अली खान को NSUI का जिला महासचिव नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति की सूचना मिलते ही बिसाऊ सहित क्षेत्रभर के युवा एवं वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। शनिवार शाम आथुणा दरवाजे पर बड़ी संख्या में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने वसीम अली खान का माल्यार्पण कर, मिठाई खिलाकर एवं आतिशबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया।

नवनियुक्त जिला महासचिव वसीम अली खान ने इस अवसर पर संगठन के शीर्ष नेतृत्व, मंडावा विधायक रीटा चौधरी तथा NSUI जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उस पर वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को संगठन से जोड़ना और पार्टी की विचारधारा को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वहीं युवा नेता इस्माइल तंवर एवं कायमखानी महासभा मंडल अध्यक्ष इदरीश नेता ने भी इस नियुक्ति पर विधायक रीटा चौधरी और जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ का आभार जताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वसीम अली खान को दी गई जिम्मेदारी का सकारात्मक प्रभाव आगामी निकाय चुनावों में देखने को मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने NSUI संगठन, कांग्रेस पार्टी, मंडावा विधायक रीटा चौधरी एवं जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर एडवोकेट अयूब खान, निवर्तमान पार्षद यूसुफ खान, निवर्तमान मनोनीत पार्षद मकसूद खान, हाकम अली खान, अब्दुल करीम मलणस, नेमीचंद खटीक, युनुस खान, ठेकेदार लियाकत खान, इमरान खान, इस्माइल तंवर, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष अरफात खत्री, शकील खान, डॉ. शाहरुख खान, इदरीश नेता, आमीन खान, बाबू पीर, एडवोकेट मुबारिक चोपदार सहित बड़ी संख्या में युवा व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मास्टर युसूफ खान ने किया।

Related Articles