खेतड़ी में विकास रथ को विधायक ने दिखाई हरी झंडी:बोले-दो साल में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा में बेहतर काम
खेतड़ी में विकास रथ को विधायक ने दिखाई हरी झंडी:बोले-दो साल में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा में बेहतर काम
खेतड़ी : खेतड़ी के पंचायत समिति परिसर में राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विकास यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर थे, जबकि विकास अधिकारी महेंद्र सिंह ने इसकी अध्यक्षता की।
आमजन तक पहुंचेगी सरकार की योजनाओं की जानकारी
विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने बताया-राज्य सरकार द्वारा पिछले दो वर्षों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए यह विकास यात्रा रथ चलाया जा रहा है। यह रथ अगले 15 दिनों तक विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव और पंचायत में लोगों को विकास कार्यों से अवगत कराएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के दो साल पूरे होने पर आमजन से उनकी समस्याओं और सुझावों को लेकर राय मांगी गई है। किसी भी समस्या या सुझाव को सुझाव पेटी में डालने पर सरकार द्वारा उसका समाधान करवाया जाएगा।
विधायक ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि उनके विधायक बनने के बाद खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण, स्कूलों का क्रमोन्नयन, नए स्कूल भवनों का निर्माण और गांवों में चिकित्सा सुविधा के लिए उप-स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने विशेष रूप से नीमकाथाना से सिंघाना, राजोता से हरियाणा सीमा, मेहाड़ा से मावंडा और पपुरना से रामकुमारपुरा तक की सड़कों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़क निर्माण का उल्लेख किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक ने आमजन से राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शेर सिंह निर्वाण, तहसीलदार सुनील मील, विकास अधिकारी महेंद्र सैनी, प्रभु राजोता, ज्योति भारद्वाज, बनवारी यादव, गोपीराम चिरानी, प्रमोद स्वामी, रमेश सैनी (सरपंच नानूवाली बावड़ी), अशोक सैनी, संदीप कुमार, जितेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1970040


