[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा कॉलेज छात्र मोहित का शेखावाटी विश्वविद्यालय टीम में चयन:अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा कॉलेज छात्र मोहित का शेखावाटी विश्वविद्यालय टीम में चयन:अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

चिड़ावा कॉलेज छात्र मोहित का शेखावाटी विश्वविद्यालय टीम में चयन:अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

चिड़ावा : चिड़ावा कॉलेज के बी.एससी. (प्रथम सेमेस्टर) के छात्र मोहित का पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर की योग टीम में चयन हुआ है। मोहित का चयन अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ऋचा कुलश्रेष्ठ ने बताया कि मोहित अब शेखावाटी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए चेन्नई के वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में होने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह टूर्नामेंट 18 से 22 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमें हिस्सा लेंगी।

इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिसर में एक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. कुलश्रेष्ठ ने छात्र मोहित की इस सफलता की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Related Articles