सूरजगढ़ के भैसावता खुर्द में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम:5 दिवसीय प्रशिक्षण में 34 महिलाओं ने भाग लिया
सूरजगढ़ के भैसावता खुर्द में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम:5 दिवसीय प्रशिक्षण में 34 महिलाओं ने भाग लिया
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ के भैसावता खुर्द में शक्ति राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा आयोजित पांच दिवसीय महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया है। इस कार्यक्रम में 34 महिलाओं ने भाग लिया और विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण का नेतृत्व सुमन रैनू ने किया। उन्होंने महिलाओं को समूह संचालन, बैंकिंग एवं वित्तीय साक्षरता, रिकॉर्ड संधारण, स्वयं सहायता समूह (SHG) की निगरानी, फील्ड प्रक्रियाएं, आजीविका गतिविधियां और आत्मनिर्भरता से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान मेघना और कल्पना भी उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और प्रशिक्षण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए महिलाओं को प्रेरित किया। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की प्रभावशीलता को बढ़ाया। प्रशिक्षण में शामिल महिलाओं ने बताया कि ये पांच दिन उनके लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और परिवर्तनकारी रहे। उन्हें नए कौशल सीखने के साथ-साथ समूह प्रबंधन और आजीविका बढ़ाने के नए अवसर भी समझ में आए।
स्थानीय समिति और ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में महिला शक्ति को मजबूत करते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद महिलाओं ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता की मांग की है, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इससे जुड़कर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1972136


