विजयनगर में पेयजल संकट गहराया: खाली टंकियों से त्रस्त ग्रामीणों ने एईएन को सौंपा ज्ञापन, दो किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर
विजयनगर में पेयजल संकट गहराया: खाली टंकियों से त्रस्त ग्रामीणों ने एईएन को सौंपा ज्ञापन, दो किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के विजयनगर में पेयजल संकट गहरा गया है। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को जलदाय विभाग के सहायक अभियंता (एईएन) को ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि विजयनगर को पंचायत का दर्जा मिलने के बावजूद लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। पहले कुंभाराम नहर परियोजना से पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन पिछले काफी समय से नहर का पानी बंद है।
गांव में एक लाख लीटर क्षमता की दो पानी की टंकियां होने के बावजूद नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है, जिसके कारण ये टंकियां अक्सर खाली रहती हैं। पानी के अभाव में ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जलदाय विभाग ने जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए तो वे आंदोलन करेंगे।इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में विक्रम सैनी, रवि मरोड़िया, योगेन्द्र सैनी, सचिन सैनी, मनोज सैनी, धर्मपाल सैनी, रमेश सैनी, पंकज कुमार और सुरेंद्र सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1972206


