ओजटू में पेयजल संकट,ग्रामीणों ने जलदाय कार्यालय पर दिया धरना:बोले- तीन बोरवेल बने हुए, तीनों खराब; जल्द समाधान की मांग
ओजटू में पेयजल संकट,ग्रामीणों ने जलदाय कार्यालय पर दिया धरना:बोले- तीन बोरवेल बने हुए, तीनों खराब; जल्द समाधान की मांग
चिड़ावा : चिड़ावा के ओजटू गांव में लगातार पेयजल संकट गहराया हुआ है। समस्या के समाधान न होने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी जलदाय विभाग कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान एईएन सविता चौधरी ने उनको समस्या को लेकर बातचीत की। ग्रामीणों ने सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर तत्काल समस्या के समाधान की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के विभिन्न वार्डों में पेयजल आपूर्ति के लिए तीन बोरवेल बने हुए हैं, जो लंबे समय से खराब पड़े हैं। करीब 14 महीने पहले विधायक पितराम सिंह काला के कोटे से 6 लाख रुपए की लागत से एक नया बोरवेल बनाया गया था, लेकिन निर्माण के बावजूद उसे अभी तक शुरू नहीं किया गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि जलदाय विभाग को कई बार समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारी ट्यूबवेल शुरू न होने को लेकर कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे जलदाय कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे। इस मौके पर पूर्व सरपंच शीशराम डांगी, सुनील शर्मा, मुस्ताक, महेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र और संजय डांगी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1972205


