अजमेरी के पास गोरक्षक टीम ने गाय की बचाई जान:गले से निकाला छह महीने से फंसा लोहे का कड़ा, जिलाध्यक्ष हीरो गुर्जर की सूचना पर पहुंची टीम
अजमेरी के पास गोरक्षक टीम ने गाय की बचाई जान:गले से निकाला छह महीने से फंसा लोहे का कड़ा, जिलाध्यक्ष हीरो गुर्जर की सूचना पर पहुंची टीम
थोई : सीकर की गो-रक्षक टीम ने अजीतगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के अजमेरी गांव के पास एक गाय की जान बचाई। इस गाय के मुंह और गले में लगभग छह महीने से एक लोहे का कड़ा फंसा हुआ था, जिससे उसके जीवन को गंभीर खतरा था। गो-रक्षक टीम के जिलाध्यक्ष हीरो गुर्जर को इस संबंध में सूचना मिली। सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और गाय की स्थिति का जायजा लिया।
गाय की हालत गंभीर थी। गले में फंसे कड़े के कारण उसे खाने-पीने में भारी परेशानी हो रही थी और वह लगातार दर्द में थी। यह कड़ा उसके जीवन के लिए बड़ा खतरा बना हुआ था। टीम के सदस्यों ने सावधानी और धैर्य के साथ बचाव अभियान शुरू किया। इस अभियान में मालीराम गुर्जर, हंसराज भड़ाना, वंश शर्मा, कृष्ण मंगल, प्रकाश गुर्जर, विजय सैन, अमन खान सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
कड़ा निकालते समय यह सुनिश्चित किया गया कि गाय को कोई चोट न पहुंचे। घंटों के अथक प्रयासों के बाद टीम ने गाय के गले से लोहे का कड़ा सुरक्षित रूप से बाहर निकाल दिया। अजीतगढ़ हिंदू संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रामावतार गुर्जर ने गो-रक्षक टीम के इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक है और टीम के सदस्यों के जज्बे की प्रशंसा की। यह बचाव अभियान जीव रक्षा के प्रति संवेदनशीलता और एकजुटता का उदाहरण प्रस्तुत करता है, जो गो-संरक्षण के महत्व को दर्शाता है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966626


