[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खरखड़ा में घायल गोवंश को दो दिन बाद पकड़ा:पैर में फ्रैक्चर, टीम ने प्लास्टर बांधकर इलाज किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खरखड़ा में घायल गोवंश को दो दिन बाद पकड़ा:पैर में फ्रैक्चर, टीम ने प्लास्टर बांधकर इलाज किया

खरखड़ा में घायल गोवंश को दो दिन बाद पकड़ा:पैर में फ्रैक्चर, टीम ने प्लास्टर बांधकर इलाज किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी  उपखंड क्षेत्र के खरखड़ा गांव में भैरूजी मंदिर के पास बुधवार को एक घायल नर गोवंश देखा। आशंका है कि यह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था। ग्रामवासियों ने तुरंत स्थानीय गौसेवकों को इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही गौसेवक केडी गुर्जर, गिरवर सिंह, विकास गुर्जर, हेमंत, आकाश और योगेंद्र सहित एक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने खरखड़ा पशुचिकित्सा उपकेंद्र प्रभारी पशुधन निरीक्षक प्रियंका चौधरी और सचिन कुमावत को सूचित किया।

पशुधन निरीक्षक प्रियंका चौधरी और सचिन कुमावत ने घायल गोवंश को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तेज दर्द के कारण वह उत्तेजित हो गया और उसने टीम पर हमला करने की कोशिश की। लगातार प्रयासों के बावजूद, नर गोवंश घने जंगल में भाग गया। अंधेरा होने तक टीम उसे पकड़ने में असफल रही।

गुरुवार को गौरक्षकों ने फिर से तलाश शुरू की और कई घंटों की मशक्कत के बाद गोवंश को खोज निकाला। उसे सुरक्षित रूप से नियंत्रित कर उपचार के लिए उपयुक्त स्थान पर लाया गया।पशु चिकित्सालय जसरापुर के प्रभारी डॉ. योगेश आर्य ने बताया कि नर गोवंश के पैर में फ्रैक्चर था, जिस पर प्लास्टर बांधा गया है। शरीर पर मौजूद अन्य घावों की ड्रेसिंग की गई है और उसे दर्द निवारक और प्रतिजैविक दवाइयां दी गई हैं।

उपचार प्रक्रिया में पशुधन निरीक्षक सचिन कुमावत, प्रियंका चौधरी, अल्का चौधरी और गौ रक्षक टीम ने सक्रिय सहयोग दिया। डॉ. योगेश आर्य ने बताया कि गोवंश के पूर्ण स्वस्थ होने तक उसकी आगे की देखभाल और निगरानी की जिम्मेदारी सचिन कुमावत, केडी गुर्जर, गिरवर सिंह और विकास गुर्जर सहित पूरी टीम ने ली है।

Related Articles