[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मजाऊ गांव को मिली नई ग्राम पंचायत:पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का सम्मान, विकास कार्यों में तेजी आएगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मजाऊ गांव को मिली नई ग्राम पंचायत:पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का सम्मान, विकास कार्यों में तेजी आएगी

मजाऊ गांव को मिली नई ग्राम पंचायत:पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का सम्मान, विकास कार्यों में तेजी आएगी

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी के मजाऊ गांव को सिंगनोर ग्राम पंचायत से अलग कर नई ग्राम पंचायत का दर्जा मिल गया है। ग्रामवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने पर गांव में एक स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। उन्हें माल्यार्पण किया गया, साफा पहनाया गया और मिठाइयां बांटी गईं। महिलाओं ने लोकगीत गाकर अपनी खुशी व्यक्त की।

ग्रामीणों ने पूर्व विधायक चौधरी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि चौधरी के निरंतर सहयोग और प्रयासों से ही गांव को स्वतंत्र पंचायत का दर्जा मिल पाया है। ग्रामीणों का मानना है कि इस निर्णय से ग्रामीण विकास कार्यों में तेजी आएगी और प्रशासनिक कार्यों का निष्पादन भी आसान हो जाएगा। यह समारोह मजाऊ गांव के प्राचीन कालका माता धाम परिसर के पास आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि अब मजाऊ को विकास योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। नई पंचायत बनने से सड़क, पानी, बिजली, नाली, चिकित्सा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे। चौधरी ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मजाऊ को एक नई पहचान मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में सभी आवश्यक सुविधाएं और विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे।

कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने ग्रामीणों की जन सुनवाई की, जहां ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उनके सामने रखा। समस्याओं का समाधान के लिए चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया। इस अवसर पर धाम के संत बालकनाथ महाराज, ग्राम प्रशासक उम्मेद कुड़ी, झाबर मुंड, सुल्तान कुल्हरी, बजरंग सिंह शेखावत, राजू मुंड, लालचंद मुंड, चुन्नीलाल धिंवा, मूलसिंह शेखावत, प्रभात मुंड, तिलोकचंद मुंड, पाबूदान मुंड, मनोहरलाल शर्मा, ताराचंद सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे।

Related Articles