ई-गवर्नेंस में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई:झुंझुनूं में कलेक्टर ने दिए निर्देश, मीटिंग में बोले- काम को गंभीरता से लें
ई-गवर्नेंस में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई:झुंझुनूं में कलेक्टर ने दिए निर्देश, मीटिंग में बोले- काम को गंभीरता से लें
झुंझुनूं : झुंझुनूं कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने ई-गवर्नेंस पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने अधिकारियों को ई-डाक और ई-फाइलिंग के समय पर डिस्पोजल करने के निर्देश दिए है। साथ ही इसके प्रभावी क्रियान्वयन और जन शिकायतों के समय पर निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए है।
दरअसल, वे कलेक्टर सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमित रूप से इसकी निगरानी (मॉनिटरिंग) करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ई-गवर्नेंस राज्य सरकार की प्राथमिकता है और अधिकारियों को इसे पूरी गंभीरता से अपनाना चाहिए। डॉ. गर्ग ने अधिकारियों से ई-डाक की मोबाइल फैसिलिटी का प्रभावी उपयोग कर फाइलों का निस्तारण समय पर सुनिश्चित करने को कहा।
शिकायत निस्तारण में लापरवाही पर सख्ती
जन शिकायतों के निस्तारण से जुड़े संपर्क पोर्टल की समीक्षा करते हुए डॉ. गर्ग ने अधिकारियों को लापरवाही न बरतने की सख्त चेतावनी दी। उन्होंने संतोषजनक प्रगति न होने पर लापरवाह अधिकारियों को तुरंत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समय पर निस्तारण करने को कहा, ताकि आमजन को तत्काल राहत मिल सके।
राज्य सरकार के 2 साल पूरे, कार्यक्रमों की तैयारियों की डिटेल ली
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे फॉलो-अप शिविरों के संबंध में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण कर शिविरों को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही नगर परिषद के अधिकारियों को स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कचरा वाहनों को ढककर ले जाने और शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमित रूप से करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया जाए, वहां इसका स्पष्ट प्रभाव दिखना चाहिए। कलेक्टर ने आरएसआरडीसी अधिकारियों से रेलवे ओवर ब्रिज एवं ऑडिटोरियम निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली। साथ ही कृषि विभाग से जिले में उर्वरक उपलब्धता की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की।
मीटिंग के अंत में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2026 के लिए तैयार किए गए कैलेंडर का विमोचन भी जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग द्वारा किया गया। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र यादव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966211


