झुंझुनूं में अतिक्रमण पर ‘एक्शन’:नेहरू बाजार-पुरानी सब्जी मंडी से हटाई दुकानें; पुलिस रही मौजूद, आयुक्त बोले-कार्रवाई जारी रहेगी
झुंझुनूं में अतिक्रमण पर 'एक्शन':नेहरू बाजार-पुरानी सब्जी मंडी से हटाई दुकानें; पुलिस रही मौजूद, आयुक्त बोले-कार्रवाई जारी रहेगी
झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के मुख्य बाजारों और चौराहों पर बढ़ती अव्यवस्था और यातायात जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद की टीम ने बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज कर दिया। कार्रवाई सोमवार से जारी है। बुधवार को परिषद की टीम ने पुलिस जाब्ते के साथ नेहरू बाजार, पुरानी सब्जीमंडी और शहीदान चौक से अस्थाई दुकानों और अवैध कब्जों को हटाया। इस दौरान कुछ स्थानों पर परिषद टीम को स्थानीय व्यापारियों के हल्के विरोध और बहस का सामना भी करना पड़ा, लेकिन पुलिस की सख्त मौजूदगी के कारण स्थिति नियंत्रण में रही और अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मुख्य स्थानों पर चला अभियान, करना पड़ा विरोध का सामना
नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचलिया ने बताया- अतिक्रमण हटाने का अभियान पिछले तीन दिनों से जारी है, जिसे शहर में सुचारू यातायात और पैदल चलने वालों के लिए जगह बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। बुधवार को अभियान की शुरुआत साहुवाला कुआं क्षेत्र से की गई। इसके बाद टीम ने शहर के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक नेहरू बाजार का रुख किया, जहां अस्थाई दुकानों को हटाया गया।
हालांकि, पुरानी सब्जीमंडी और शहीदान चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदारों और व्यापारियों ने इसका विरोध किया। व्यापारियों और नगर परिषद के कर्मचारियों के बीच आपस में तीखी बहस भी हुई।
पुलिस जाब्ते की मुस्तैदी से नहीं बढ़ी बात
विरोध को देखते हुए नगर परिषद की टीम पूरी तैयारी के साथ भारी पुलिस जाब्ते को साथ लेकर मौके पर पहुंची थी। पुलिस अधिकारियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और बहस कर रहे लोगों को शांत कराया। पुलिस की सख्त और मुस्तैद मौजूदगी के कारण बात ज्यादा नहीं बढ़ी और विरोध करने वालों को पीछे हटना पड़ा। इसके बाद परिषद के कर्मचारियों ने तेजी दिखाते हुए इन दोनों ही क्षेत्रों से अस्थाई दुकानों, ठेले और अवैध रूप से रखे सामानों को हटा दिया।

आयुक्त देवीलाल बोचलिया ने बताया- अभियान किसी को परेशान करने के लिए नहीं है, बल्कि जनहित में और शहर की व्यवस्था को सुधारने के लिए चलाया जा रहा है। मुख्य सड़कों, चौराहों और बाजारों में यातायात को बाधित करने वाले किसी भी तरह के अस्थाई या स्थायी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और आने वाले दिनों में शहर के अन्य हिस्सों में भी कार्रवाई की जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966211


