रानौली में ट्रैक्टर-ट्रक भिड़ंत, दोनों चालक गंभीर घायल:रॉन्ग साइड से आ रहा ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूटा, गौरिया पेट्रोल पंप सर्विस रोड पर हुआ हादसा
रानौली में ट्रैक्टर-ट्रक भिड़ंत, दोनों चालक गंभीर घायल:रॉन्ग साइड से आ रहा ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूटा, गौरिया पेट्रोल पंप सर्विस रोड पर हुआ हादसा
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रानौली : रानौली थाना क्षेत्र के गौरिया पेट्रोल पंप सर्विस रोड पर मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और सामने से आ रहे ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूट गया, जबकि ट्रक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान ट्रक चालक मनीष पुत्र भोलाराम और ट्रैक्टर चालक छगन पुत्र भूराराम जाट के रूप मेंं हुई। उन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए सीकर स्थित एस.के. हॉस्पिटल ले जाया गया। सूचना मिलने पर रानौली थाना अधिकारी सीआई रामलाल जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों की सहायता से एनएचआई की क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया। इसके बाद सर्विस रोड पर यातायात सुचारू किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज गति में थी और गलत दिशा में चल रही थी। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि हादसे का मुख्य कारण गलत दिशा में वाहन चलाना और तेज रफ्तार है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966626


