श्रीमाधोपुर कृषि मंडी में दो घंटे तक घूमते रहे चोर:16 दुकानों के ताले तोड़े, नकदी और सामान को कट्टे में डालकर फरार हुए
श्रीमाधोपुर कृषि मंडी में दो घंटे तक घूमते रहे चोर:16 दुकानों के ताले तोड़े, नकदी और सामान को कट्टे में डालकर फरार हुए
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : सीकर के श्रीमाधोपुर कृषि उपज मंडी में चोर 2 घंटे तक घूमते रहे। 16 दुकानों के ताले तोड़े और नकदी और सामान को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर ले गए। चोरों ने दुकानों में तोड़फोड़ भी की। चोरों ने करीब 2.55 लाख रुपए कैश और करीब 1.40 लाख के चांदी के बर्तन और सिक्के चोरी कर लिए। चोरी की वारदात मंडी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
घटना मंगलवार रात करीब 1 बजकर 23 मिनट की है। चार चोर मंडी के पीछे स्थित श्मशान घाट की चारदीवारी कूदकर मंडी में घुसे। करीब 2 घंटे तक अलग-अलग दुकानों के ताले तोड़े और नकदी-सामान को प्लास्टिक के कट्टों में डालकर करीब साढ़े तीन बजे फरार हो गए। सीसीटीवी में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि चोरों ने अपना मुंह ढका हुआ था और दस्ताने पहने हुए थे। चोर अपने साथ लोहे के औजार लेकर आए थे। उन्होंने अलमारी, दरवाजे और गल्ले के ताले कटर से काटे और लोहे की रॉड का भी इस्तेमाल किया।
बुधवार सुबह 7 बजे मंडी व्यापारी नरेंद्र नारनौली मंडी परिसर में मॉर्निंग वॉक करने आए। इस दौरान उन्हें दुकान के ताले टूटे होने का पता चला। एक के बाद एक 16 दुकानों के ताले टूटे मिले और सामान बिखरा हुआ देखा। व्यापारी ने तुरंत पुलिस और व्यापार संघ अध्यक्ष को मामले की सूचना दी।
दरवाजे और गल्ले तोड़कर नकदी चुराई
कृषि उपज मंडी के व्यापारी ज्ञानचंद जैन ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान में पूजा-पाठ के लिए रखे 1 किलो चांदी के बर्तन और गल्ले में रखे 50 हजार रुपए कैश चुरा लिए। व्यापारी हेमंत गोपालका ने बताया- उनकी दुकान का दरवाजा तोड़कर गल्ले में रखे करीब 70 हजार रुपए चुरा लिए। व्यापारी सुरेश कुमार ने बताया कि किसान को भुगतान करने के लिए गल्ले में 68 हजार रुपए चोरी हो गए। व्यापारी नरेंद्र नारनौली ने बताया कि उनकी दुकान से करीब 20 हजार रुपए कैश चोरी कर लिए।
दुकानों में की तोड़फोड़
व्यापारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उनकी दुकान से चोर 7700 रुपए कैश चुरा ले गए। फर्म सत्यनारायण विनोद कुमार के यहां से दो हजार कैश और जरूरी कागजात, फर्म रमेश कुमार अमरचंद गोपालका से 8 हजार कैश और चेक बुक, फर्म वृंदावन ट्रेडिंग कंपनी से 20 हजार कैश, फर्म हणमान बक्सराम लाल से 7 हजार कैश ले गए। इसके अलावा अन्य दुकानों में गेट, अलमारी, गल्लों के ताले तोड़े गए है। चोरों को यहां कैश नहीं मिला, लेकिन दुकानों में तोड़फोड़ और अन्य जरूरी कागजात नहीं मिलने से दुकानदारों को नुकसान हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही श्रीमाधोपुर थानाधिकारी महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
मंडी गेट पर मौजूद थे तीन चौकीदार
घटना को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। कृषि उपज मंडी के ‘क’ वर्ग व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन चौधरी और मंत्री प्रकाश जैन ने बताया कि घटना के समय मंडी के गेट पर तीन चौकीदार मौजूद थे। उसके बावजूद मंडी परिसर की 16 दुकानों के ताले टूट गए। उन्होंने आरोप लगाया कि वे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले भी कई बार मंडी प्रशासन को अवगत करा चुके थे, लेकिन न तो सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त किए गए और न ही सुरक्षा के अन्य इंतजाम किए गए।
क वर्ग व्यापार संघ के मंत्री प्रकाश जैन ने बताया कि चोरी की घटना के बाद सभी व्यापारियों की शिकायत पर क वर्ग व्यापार संघ ने लिखित में इसकी शिकायत कृषि उपज मंडी सचिव शीशराम चौधरी से की। मंडी सचिव ने पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 2.55 लाख रुपए कैश और करीब 1.40 लाख के चांदी के बर्तन और सिक्के चोरी होने का मामला सामने आया है।
व्यापारियों का आक्रोश, कार्य स्थगन का फैसला
इधर, मंडी में चोरी की वारदात पर व्यापारियों में आक्रोश है। क वर्ग व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि पहले भी मंडी में चोरी की वारदातें हो चुकी है, जिनका आज तक कोई पता नहीं चला। आज फिर से 16 दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात हुई है। चोरों के नहीं पकड़े जाने तक मंडी व्यापारी हड़ताल करेंगे और कार्य स्थगन फैसल लिया था। मंत्री प्रकाश जैन का कहना है कि मंडी में रोशनी, सुरक्षा, सीसीटीवी लगाने संबधित कई बार मंडी सचिव को ज्ञापन दिए जा चुके है, लेकिन अभी तक इन व्यवस्थाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। हालांकि, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अब व्यापारियों ने हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया और गुरुवार से नीलामी फिर से शुरू की जाएगी।
देखें चोरी से जुड़े PHOTOS




मंगलवार रात करीब दो घंटे तक चोर मंडी में बेखौफ घूमते रहे।



देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966222


