[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रानौली में 18 माह से फरार दो आरोपी गिरफ्तार:सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रानौली में 18 माह से फरार दो आरोपी गिरफ्तार:सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला

रानौली में 18 माह से फरार दो आरोपी गिरफ्तार:सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला

रानोली : रानोली थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिला की फोटो और वीडियो को एडिट कर अश्लील रूप में वायरल करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब 18 माह से फरार चल रहे थे। यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने अज्ञात परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर की।

रानोली थानाधिकारी रामलाल ने बताया कि 15 मई 2024 को एक परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो चोरी कर उन्हें मॉर्फ किया गया और फिर व्हाट्सऐप पर अश्लील वीडियो के रूप में प्रसारित किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी फरारी के दौरान लगातार अपने मोबाइल नंबर और लोकेशन बदल रहे थे। पुलिस की तकनीकी टीम ने सोशल मीडिया ट्रैकिंग, मोबाइल डेटा विश्लेषण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी। गहन पड़ताल के बाद उनकी लोकेशन ट्रेस कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान दिनेश कुमार (22), पुत्र भंवरलाल, निवासी भवानिपुरा, थाना जीणमाता, और महीपाल सिंह (25), पुत्र शंकरलाल, निवासी लाम्पुआ, थाना रींगस के रूप में हुई है। आरोपी महीपाल के खिलाफ पहले से भी दो आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और साइबर फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है। इस जांच के माध्यम से यह पता लगाया जा रहा है कि अश्लील वीडियो कितने प्लेटफार्मों पर प्रसारित किए गए थे। सोशल मीडिया पर महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ किसी भी प्रकार का डिजिटल उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles