[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुहाना में एक बाइक ने राहगीर को टक्कर मारी:दो घायल, धिगड़िया-बेरला रोड पर सड़क हुआ हादसा, इलाज जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

बुहाना में एक बाइक ने राहगीर को टक्कर मारी:दो घायल, धिगड़िया-बेरला रोड पर सड़क हुआ हादसा, इलाज जारी

बुहाना में एक बाइक ने राहगीर को टक्कर मारी:दो घायल, धिगड़िया-बेरला रोड पर सड़क हुआ हादसा, इलाज जारी

बुहाना : बुहाना में धिगड़िया-बेरला रोड पर सोमवार 08 दिसंबर शाम एक सड़क हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए। इस दुर्घटना में एक बाइक ने राहगीर को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

यह हादसा तब हुआ जब एक बाइक अचानक सामने आए राहगीर से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक सवार नीचे गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे में धिगड़िया निवासी रोहिताश पुत्र सूरजभान (54 वर्ष) और विकास पुत्र बाबूलाल (30 वर्ष) घायल हुए हैं।

समिति सदस्यों और ग्रामीणों की सहायता से दोनों घायलों को सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका तत्काल उपचार शुरू किया गया। डॉक्टरों ने बताया, घायलों का उपचार जारी है। ग्रामीणों ने समय पर पहुंचकर घायलों की मदद करने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए जीवन ज्योति रक्षा समिति के प्रयासों की सराहना की।

Related Articles