[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टीबा बसई में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन:मीना क्लब ने अवाना क्लब को 3 रन से हराकर जीता खिताब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टीबा बसई में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन:मीना क्लब ने अवाना क्लब को 3 रन से हराकर जीता खिताब

टीबा बसई में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन:मीना क्लब ने अवाना क्लब को 3 रन से हराकर जीता खिताब

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के टीबा बसई में अवाना स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित 28वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच मीना क्लब बसई और अवाना क्लब टीबा के बीच खेला गया। इसमें मीना क्लब ने अवाना क्लब को तीन रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता संयोजक मायाराम अवाना ने बताया कि मीना क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 102 रन बनाए। जवाब में अवाना क्लब टीबा की टीम 98 रन ही बना सकी, जिससे मीना क्लब विजेता बना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेर सिंह रावत थे, जबकि सरपंच कन्हैयालाल अवाना ने अध्यक्षता की।

मुख्य अतिथि शेर सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि युवा पीढ़ी पारंपरिक खेलों से दूर हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने सरकार से गांवों में खेल सुविधाएं बढ़ाने और उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया, ताकि खिलाड़ी आगे बढ़ सकें।

रावत ने युवाओं में मोबाइल की लत पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें खेलों की ओर प्रेरित करने के लिए सरकारी प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं को अपने भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करने और देश के महापुरुषों से प्रेरणा लेने की सलाह भी दी।

प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छोटेलाल पहलवान, अनूप अवाना, कुलदीप, कृष्णा रावत, सचिन जांगल, सचिन बहेड़ा, अमन, सरजीत, अनूप शेखावत, विक्रम रावत, अनिल, सरजीत फौजी, अनूप कुमार, प्रकाश चावडा, भवानी सिंह, विक्रम, दिलेर सिंह, केशव, सत्य प्रकाश, संदीप कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles