श्रीमाधोपुर में 86 मरीजों की आंखों का हुआ चेकअप:40 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित, निशुल्क चश्मे बांटे
श्रीमाधोपुर में 86 मरीजों की आंखों का हुआ चेकअप:40 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित, निशुल्क चश्मे बांटे
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के चौधरी नाथूराम भामू रोटरी भवन में 75वां निशुल्क मोतियाबिंद जांच और लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 86 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 40 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन और लैंस प्रत्यारोपण के लिए चुना गया।
क्लब के पूर्व सह प्रांतपाल गिरिराज कयाल ने बताया-चयनित 40 मरीजों को निजी बस से जयपुर रेफर किया गया है। वहां इन सभी मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इसके साथ ही, चयनित मरीजों के आने-जाने, खानपान और रहने की व्यवस्था भी पूरी तरह निशुल्क रहेगी। ऑपरेशन के बाद उन्हें निशुल्क चश्मे भी दिए जाएंगे।
शिविर में डॉ. ईसा गांधी, अजीत सिंह तंवर, ऑप्टोम तान्या, मुकेश, रामेश्वरी, जसप्रीत कौर ने अपनी सेवाएं दीं। रोटरी क्लब के पूर्व सह प्रांतपाल डॉ. माधव सिंह, गिरिराज कयाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेश कुमार चोटिया, दीनदयाल सतीजा और गोकुल शर्मा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस कैंप में पिछले शिविर में ऑपरेशन करवा चुके 70 मरीजों को निशुल्क नजर के चश्मे वितरित किए गए। क्लब द्वारा अब तक आयोजित 74 शिविरों में कुल 6865 मरीजों का पंजीकरण हुआ है, जिनमें से 2249 मरीजों की आंखों के सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं। यह आई कैंप क्लब द्वारा प्रत्येक महीने के पहले बुधवार को आयोजित किया जाता है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966614


