नीमकाथाना में शिक्षक की सड़क हादसे में मौत:निजी स्कूल में पढ़ाने आ रहे 28 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम
नीमकाथाना में शिक्षक की सड़क हादसे में मौत:निजी स्कूल में पढ़ाने आ रहे 28 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम
नीमकाथाना : नीमकाथाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हुए एक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। कलोता निवासी 28 वर्षीय नितेश जांगिड़ की इस दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा मंढोली और जोड़ा मीणा की ढाणी के बीच हुआ, जहां वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए नितेश को तुरंत नीमकाथाना के राजकीय अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जयपुर रेफर किया। परिजनों और साथ मौजूद लोगों ने उन्हें एंबुलेंस से जयपुर लेकर जा ही रहे थे, लेकिन रास्ते में ही नितेश की हालत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। नितेश अविवाहित थे और चार भाइयों में से एक थे। परिवार पर इस हादसे से गहरा सदमा टूट पड़ा है।
पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। क्षेत्र में हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे और शोक जताया।
एएसआई सुरेश जांगिड़ ने बताया- नितेश कालोटा गांव से नीमकाथाना स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाने के लिए निकले थे। रोज़ की तरह वे सुबह बाइक से स्कूल जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे।
दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। हादसा वाहन टकराने से हुआ या फिसलन अथवा किसी अन्य कारण से, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना के वास्तविक कारणों को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने आ सकेगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966625


