[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग:सांसद बृजेंद्र ओला ने संसद में उठाया मुद्दा, बोले-सीकर जाने की पड़ती है जरूरत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

फतेहपुर में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग:सांसद बृजेंद्र ओला ने संसद में उठाया मुद्दा, बोले-सीकर जाने की पड़ती है जरूरत

फतेहपुर में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग:सांसद बृजेंद्र ओला ने संसद में उठाया मुद्दा, बोले-सीकर जाने की पड़ती है जरूरत

झुंझुनूं : झुंझुनूं सांसद बृजेंद्र ओल ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र में फतेहपुर में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की है। सांसद ओला ने बताया कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र झुंझुनू लोकसभा के अंतर्गत आता है। यह सीकर जिले में सीकर के बाद सबसे अधिक जनसंख्या वाला कस्बा है।

सांसद ने कहा-फतेहपुर में कृषि महाविद्यालय, भेड़ प्रजनन केंद्र और कृषि विश्वविद्यालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थान मौजूद हैं। यदि यहां केंद्रीय विद्यालय खोला जाता है, तो इन संस्थानों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के बच्चों के साथ-साथ किसानों, अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा।

सीकर जाने की पड़ती है जरूरत

ओला ने बताया-वर्तमान में फतेहपुर से केंद्रीय विद्यालयों की दूरी काफी अधिक है। यहां के छात्रों को केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने के लिए सीकर जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी असुविधा होती है।

स्टूडेंट्स को मिलेगा सीधा फायदा

उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि झुंझुनूं लोकसभा के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र और सीकर जिले में आने वाले फतेहपुर में एक केंद्रीय विद्यालय स्थापित किया जाए, ताकि स्थानीय बच्चों को इसका सीधा लाभ मिल सके।

Related Articles