[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस श्याम मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम:मोक्षदा एकादशी और द्वादशी पर हुए आयोजन का समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस श्याम मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम:मोक्षदा एकादशी और द्वादशी पर हुए आयोजन का समापन

रींगस श्याम मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम:मोक्षदा एकादशी और द्वादशी पर हुए आयोजन का समापन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

रींगस : रींगस कस्बे के श्रीश्याम मंदिर में मोक्षदा एकादशी और द्वादशी पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों का समापन बुधवार को हुआ। इस अवसर पर बाबा श्याम की महाआरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन कर मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना की।

दशमी से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था, जो एकादशी और द्वादशी की देर रात तक जारी रहा। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने पदयात्राएं कर बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने बाबा श्याम को ध्वज और प्रसाद अर्पित कर अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की कामना की। मंदिर परिसर और धर्मशालाओं में भजन-कीर्तन सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

श्री श्याम मंदिर कमेटी, रींगस के पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की थीं। विक्रम सिंह चौहान और महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बाबा श्याम की प्रतिमा का विशेष फूलों से और मंदिर का विद्युत उपकरणों से आकर्षक श्रृंगार किया गया था। दर्शनार्थियों के लिए पेयजल और रोशनी की भी समुचित व्यवस्था की गई।

मंदिर परिसर में भजन, कीर्तन और हवन सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। मंदिर कमेटी के पदाधिकारी महेंद्र सिंह चौहान, योगेंद्र सिंह चौहान, विजय सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह चौहान, राहुल सिंह चौहान और मानसिंह चौहान के निर्देशन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दर्शन, पेयजल और भजन-कीर्तन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं।

इन कार्यक्रमों के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा, अशोक शर्मा, संतोष कुमावत, लक्ष्मण मीणा, पंकज कुमावत, हर्ष शेखावत, मनीष चौधरी, संजय मंडोला और राजकुमार चौधरी सहित क्षेत्र के कई प्रबुद्धजनों ने अपनी सेवाएं दी।

Related Articles