[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : श्री संत शिरोमणि सेन जन्मोत्सव अवसर पर ध्वज पदयात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : श्री संत शिरोमणि सेन जन्मोत्सव अवसर पर ध्वज पदयात्रा

श्री संत शिरोमणि सेन जन्मोत्सव अवसर पर ध्वज पदयात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : चुना चौक स्थित श्री संत शिरोमणि सेन जी महाराज का 723 वा जन्मोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सेन समाज के अध्यक्ष रतनलाल बागोरिया एवं सुशील सेन ने बताया कि 17 वी,ध्वज यात्रा रतनलाल बागोरिया के निवास स्थान से फूटला बाजार से रवाना होकर, शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई समाज की महिला व पुरुषों ने ध्वज लेकर सेनजी भगवान के चरणों में अर्पित किए।

इस अवसर मांगीलाल सेन, संजय सेन, प्रेम प्रकाश सेन, एडवोकेट पारस सेन, सुशील सेन, मानक चंदसेन, सुमित बागोरिया, दीपक सेन, सतीश, योगेश, महेश, शंभू दयाल, रामचंद्र, चेतन, संजय, साहिल, वेद प्रकाश रामविलास सेन, खेमचंद, दीपक सेन, सतीश, योगेश, महेश, शंभू दयाल, रामचंद्र, चेतन, संजय, साहिल, वेद प्रकाश, मुकेश सेन व समाज के अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles