[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ में तीन दिवसीय इज्तिमा का समापन:हजारों लोगों ने अमन-शांति की दुआ की, विभिन्न समाजों ने लगाए स्टॉल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

लक्ष्मणगढ़ में तीन दिवसीय इज्तिमा का समापन:हजारों लोगों ने अमन-शांति की दुआ की, विभिन्न समाजों ने लगाए स्टॉल

लक्ष्मणगढ़ में तीन दिवसीय इज्तिमा का समापन:हजारों लोगों ने अमन-शांति की दुआ की, विभिन्न समाजों ने लगाए स्टॉल

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ शहर में आयोजित तीन दिवसीय दीनी तब्लिगी इज्तिमा का समापन गुरुवार को भावपूर्ण दुआ के साथ हुआ। सुबह फजर की नमाज़ के बाद उलेमाओं की तकरीरों से कार्यक्रम का अंतिम दौर शुरू हुआ। इज्तिमा स्थल पर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी रही और पूरा क्षेत्र इबादत, दुआओं और रूहानी माहौल से महक उठा।

अंतिम दिन देशभर से आए हजारों लोगों ने शामिल होकर मोहब्बत, इंसानियत और भाईचारे का संदेश सुना। उलेमाओं ने अपने बयान में कहा कि ईमान को मजबूत रखें, पांचों वक्त की नमाज़ पढ़ें, जकात अदा करें और जिंदगी को गफलत में न गुजारें। उन्होंने बताया कि इज्तिमा का असल मकसद इंसान को मजहब और इल्म की सही राह की ओर ले जाना है।

उलेमाओं ने कहा कि दुआ सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के हर इंसान की भलाई और अमन-चैन के लिए करनी चाहिए। इज्तिमा में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाल रहे कार्यकर्ताओं ने पूरे आयोजन को सुचारू रूप से सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। विभिन्न समाजों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर आने वाले लोगों के लिए खाने-पीने की विशेष व्यवस्था की गई। समापन के साथ ही जमातों की खानजी का सिलसिला भी शुरू हो गया।

Related Articles