[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उत्तरकाशी आपदा में लापता अग्निवीर हरित जाट मृत घोषित:धोद उपखंड अधिकारी ने जारी की अधिसूचना, 14वीं बटालियन राजपूताना राइफल्स में तैनात थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

उत्तरकाशी आपदा में लापता अग्निवीर हरित जाट मृत घोषित:धोद उपखंड अधिकारी ने जारी की अधिसूचना, 14वीं बटालियन राजपूताना राइफल्स में तैनात थे

उत्तरकाशी आपदा में लापता अग्निवीर हरित जाट मृत घोषित:धोद उपखंड अधिकारी ने जारी की अधिसूचना, 14वीं बटालियन राजपूताना राइफल्स में तैनात थे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

धोद : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 5 अगस्त को बादल फटने से आई भीषण बाढ़ और मलबे के बहाव में धोद थाना क्षेत्र के मांडोली गांव के अग्नि वीर हरित जाट (19) लापता हो गए थे। उन्हें अब ‘अनुमित मृत्यु’ घोषित कर दिया गया है।

14वीं बटालियन राजपूताना राइफल्स में तैनात थे

अग्नि वीर हरित जाट 14वीं बटालियन राजपूताना राइफल्स में तैनात थे और घटना के समय खीर गंगा गदेरे और तेल गाड़ क्षेत्र में ड्यूटी पर थे। पहाड़ खिसकने और भारी मलबे की चपेट में आने से सैन्य क्षेत्र पूरी तरह तबाह हो गया था। घटना के बाद से ही हरित का कोई पता नहीं चल पाया था। उनके परिजनों ने उत्तरकाशी तक पहुंचकर और राहत शिविरों में भी उनकी खोजबीन की, लेकिन भारी तबाही और रास्ते टूटने के कारण उनका कोई सुराग नहीं मिल सका।

लगातार खोजबीन के बावजूद कोई जानकारी सामने न आने पर, उप जिला मजिस्ट्रेट भटवाड़ी, उत्तरकाशी ने 20 अक्टूबर को आदेश संख्या 237/पीए-एसडीएम/2025 के अंतर्गत अग्नि वीर हरित जाट को ‘अनुमित मृत्यु’ घोषित कर दिया। धोद उपखंड अधिकारी राहुल मल्होत्रा ने एक अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना से अग्नि वीर हरित जाट से संबंधित आगे की प्रशासनिक प्रक्रियाओं का रास्ता साफ हो गया है।

नवंबर 2024 में सेना में भर्ती हुए थे

हरित ने नवंबर 2024 में सेना में भर्ती होकर अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी। 18 जून 2025 को उनकी पहली पोस्टिंग हर्षिल में हुई थी। देश सेवा का उनका सपना अभी शुरू ही हुआ था कि यह प्राकृतिक आपदा आ गई। हरित के पिता विदेश में रहते है, लेकिन बेटे के लापता होने की सूचना के बाद से वे गांव में ही रह रहे हैं। उनकी मां गृहिणी हैं और छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है।

Related Articles