[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिकअप-टेंपो की टक्कर में दो दोस्तों समेत 3 की मौत:टायरों के नीचे दब गए थे, लोगों ने कड़ी मशक्कत कर निकाला; ड्राइवर फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

पिकअप-टेंपो की टक्कर में दो दोस्तों समेत 3 की मौत:टायरों के नीचे दब गए थे, लोगों ने कड़ी मशक्कत कर निकाला; ड्राइवर फरार

पिकअप-टेंपो की टक्कर में दो दोस्तों समेत 3 की मौत:टायरों के नीचे दब गए थे, लोगों ने कड़ी मशक्कत कर निकाला; ड्राइवर फरार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

श्रीमाधोपुर : सीकर के श्रीमाधोपुर में टेम्पो और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में टेम्पो ड्राइवर, पार्षद के बड़े भाई और उसके दोस्त की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए। पिकअप का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

सीकर के श्रीमाधोपुर में पिकअप से टक्कर के बाद टेम्पो के परखच्चे उड़ गए।
सीकर के श्रीमाधोपुर में पिकअप से टक्कर के बाद टेम्पो के परखच्चे उड़ गए।

पेट्रोल पंप के पास हादसा

गुरुवार सुबह करीब 11:40 बजे बाइपास स्थित पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ। टेम्पो श्रीमाधोपुर की तरफ आ रहा था। पिकअप गाड़ी श्रीमाधोपुर से खंडेला की तरफ जा रही थी।

2 लोग पिकअप के टायर के नीचे आए

प्रत्यक्षदर्शी राजू डूडी ने बताया- हादसा होने के बाद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। दो लोग पिकअप के टायरों के नीचे थे, जबकि टेम्पो ड्राइवर दूर गिरा हुआ था। पिकअप के नीचे दबे दोनों लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

पुलिस सीएचसी ले गई

श्रीमाधोपुर सब इंस्पेक्टर सुभाष शर्मा ने बताया- पुलिस तीनों घायलों को श्रीमाधोपुर सीएचसी लेकर पहुंची। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान श्रीमाधोपुर के वार्ड 6 काजी वाली कोठी निवासी सुनील बिजारणियां (42), वार्ड 33 पुष्प नगर निवासी प्रदीप चौहान (40), श्रीमाधोपुर के होल्याकाबास निवासी महेंद्र गठाला (30) पुत्र सुरजाराम के रूप में हुई है।

गुरुवार को सीकर के श्रीमाधोपुर के बाइपास स्थित पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई थी।
गुरुवार को सीकर के श्रीमाधोपुर के बाइपास स्थित पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई थी।

पिकअप ड्राइवर फरार

हादसे के बाद सीएचसी पर भीड़ जुट गई। हॉस्पिटल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इधर, पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है। पिकअप में भरे पशु आहार के कुछ कट्टे भी सड़क पर बिखर गए।

पिकअप में भरे पशु आहार के कट्टे नीचे गिर गए। ड्राइवर फरार है।
पिकअप में भरे पशु आहार के कट्टे नीचे गिर गए। ड्राइवर फरार है।

दो दोस्तों की जान गई

प्रदीप चौहान मजदूरी करता था। वह चार भाइयों में सबसे बड़ा था। पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। प्रदीप की छोटी बहन वार्ड 33 से नगरपालिका की पार्षद है। सुनील बिजारणियां के परिवार में पत्नी रागनी के अलावा पिता ओमप्रकाश, मां झूमा देवी और डेढ़ साल का बेटा है। सुनील अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। सुनील और प्रदीप दोनों दोस्त थे।

5 महीने पहले ही नया टेम्पो लिया था

टेम्पो ड्राइवर महेंद्र गठाला के बड़े भाई सांवरमल ने बताया- महेंद्र श्रीमाधोपुर-रींगस खाटू मार्ग पर टेम्पो चलाता था। 5 महीने पहले उसने नया टेम्पो खरीदा था। पांच भाई और 2 बहनों में वह चौथे नंबर का था। रोजाना की तरह वह घर से सुबह 8 बजे टेम्पो लेकर रवाना हुआ था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी।

Related Articles