कांवट में सड़क सीमा पर पत्थरगढ़ी की मांग:संघर्ष समिति ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से की वार्ता, मिला आश्वासन
कांवट में सड़क सीमा पर पत्थरगढ़ी की मांग:संघर्ष समिति ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से की वार्ता, मिला आश्वासन
कांवट : कांवट में सोमवार को अतिक्रमण हटाओ संघर्ष समिति की मांग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। समिति ने कांवट बाजार से गुजरने वाले स्टेट हाईवे संख्या 13 और 83 की 5 किलोमीटर सड़क सीमा में हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए पत्थरगढ़ी की मांग की थी।
सहायक अभियंता अखिल भास्कर और कनिष्ठ अभियंता दिनेश तोडावता अपनी टीम के साथ कांवट पहुंचे। उन्होंने सार्वजनिक रूप से प्रत्येक 50 फीट पर मसाले में पीले पत्थर गाड़ने की प्रतिबद्धता जताई। PWD अधिकारियों की टीम ने सार्वजनिक चर्चा में पत्थरगढ़ी को प्राथमिकता पर करने का आश्वासन दिया।
संघर्ष समिति के समन्वयक बाबूलाल कांवट ने बताया कि अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि अटल पथ योजना के तहत कांवट-थोई मार्ग पर 500 मीटर तक प्रस्तावित सड़क सीमा में आ रहे पेड़ और विद्युत पोल हटाए जाएंगे। इसके लिए विद्युत विभाग को लिखित में पत्र दिया जा चुका है।
बाबूलाल कांवट ने यह भी बताया कि उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में खंडेला उपखंड अधिकारी को PWD भूमि पर चिह्नित अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह हटाने और दोबारा अतिक्रमण न होने देने की जिम्मेदारी दी थी। हालांकि, प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान केवल अवैध अतिक्रमण वाले परिसरों और दुकानों को ‘पंचर’ करके छोड़ दिया था।
खंडेला उपखंड अधिकारी ने हाईकोर्ट के निर्देशों के पालन में पुनः अतिक्रमण और नए अतिक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों की एक “सतर्कता एवं निगरानी कमेटी” गठित कर पाक्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। लेकिन, निगरानी के अभाव में कमेटी के अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत से हटाए गए स्थानों पर भी फिर से अतिक्रमण हो गया है।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुंदरलाल जाट ने PWD अधिकारियों की टीम से कहा कि पत्थरगढ़ी के कार्य से पहले अटल पथ योजना के तहत किसी भी तरह की लीपापोती का विरोध किया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1971172


