[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत:पत्नी समेत 3 घायल, जयपुर रेफर; रायपुर जागीर और खटकड़ के बीच हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजीतगढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत:पत्नी समेत 3 घायल, जयपुर रेफर; रायपुर जागीर और खटकड़ के बीच हुआ हादसा

ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत:पत्नी समेत 3 घायल, जयपुर रेफर; रायपुर जागीर और खटकड़ के बीच हुआ हादसा

अजीतगढ़ : थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर जागीर और खटकड़ के बीच कल्याण जी मंदिर के पास एक ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दुर्घटना में मृतक की पत्नी सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस हेड कांस्टेबल सवाई सिंह ने बताया कि शाहपुरा की ओर जा रहे एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में अजमेरी निवासी राजू हरिजन (35) और उनकी पत्नी मीनू (33) के साथ अयम और रजत गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अजीतगढ़ राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में चिकित्सकों ने राजू हरिजन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मीनू, अयम और रजत को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल सवाई सिंह पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवाया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को भी जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। मृतक राजू हरिजन का पोस्टमार्टम करवा करें शव परिजनों को सौंप दिया गया है

Related Articles