[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल के जन्मदिवस पर 2516 यूनिट रक्तदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल के जन्मदिवस पर 2516 यूनिट रक्तदान

सीकर उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल के जन्मदिवस पर 2516 यूनिट रक्तदान

सीकर : उप जिला प्रमुख श्री ताराचंद धायल के जन्मदिवस पर रविवार को के तत्वावधान में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। सेवा, समर्पण और मानवता के इस महाअभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 2516 यूनिट रक्त संग्रहित कर एक नया रिकॉर्ड बनाया।

सुबह 9 बजे रॉयल पैलेस, नवलगढ़ रोड, सीकर में शिविर की शुरुआत होते ही बड़ी संख्या में युवा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन रक्तदान के लिए पहुँचने लगे। कतारें लंबी होती गईं और माहौल “एक यूनिट रक्त-कई जीवन सुरक्षित” के संदेश से गूंज उठा।

रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए रक्तदाताओं की टीम, स्थानीय स्वयंसेवक और चिकित्साकर्मी लगातार व्यवस्था संभालते रहे। रक्तदान शिविर में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व मंत्री एवं सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, धोद विधायक गोवर्धन, वर्मा अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतनलाल स्वामी, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष महेश शर्मा, गजानंद कुमावत, मंडी के पूर्व अध्यक्ष बाबू सिंह बाजोर, पाटन प्रधान सुवा लाल सैनी, नीमकाथाना प्रधान वीरेंद्र यादव, जिला परिषद सदस्य कानाराम जाट सहित राजनेता, प्रशासनिक अधिकारियों और अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी ने शिरकत कर युवाओं का हौसला आप जारी किया एवं रकदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान की रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ महिलाओं और युवतियों ने भी उल्लेखनीय उत्साह दिखाया, जिससे शिविर में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक वातावरण बना रहा।

शिविर में पहुंचे प्रतिभागियों ने कहा कि ताराचंद धायल के जन्मदिन को सेवा के रूप में मनाना समाज के लिए एक प्रेरक पहल है। कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया और इसे अपने जीवन का यादगार क्षण बताया।

शिविर में श्री कल्याण चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज के रक्त बैंक से आई टीम के मैनेजर एवं इस शिविर में रक्त बैंकों के बीच समन्वयक का काम कर रहे सत्येंद्र कुड़ी ने बताया कि कुल 2516 रक्त यूनिट कुल दस रक्त बैंकों द्वारा एकत्रित की गई। इन रक्त बैंकों में श्री कल्याण रक्त बैंक, एस एम एस, दुर्लभ जी हॉस्पिटल आदि सहित 10 से ज्यादा प्रमुख ब्लड बैंक थे।

एसआरबीडी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सीए मुकेश खेदड़ ने बताया कि समाज सेवा हमेशा से हम सब की प्राथमिकता रही है और आने वाले समय में भी ऐसे जनहितकारी आयोजन लगातार किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में 2516 यूनिट रक्त संग्रहित किया जाकर एक एतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। यह उपलब्धि न केवल सीकर बल्कि पूरे शेखावाटी के लिए गर्व का विषय है ।

Related Articles