[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में 1.76 करोड़ से बन रहा नया बस स्टैंड:विधायक ने किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर में 1.76 करोड़ से बन रहा नया बस स्टैंड:विधायक ने किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए

फतेहपुर में 1.76 करोड़ से बन रहा नया बस स्टैंड:विधायक ने किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए

फतेहपुर : फतेहपुर में नए पदम श्री शीशराम ओला बस स्टैंड का निर्माण कार्य जारी है। बुधवार शाम को क्षेत्रीय विधायक हाकम अली खान ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों व ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण तथा समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

ये बस स्टैंड कस्बे के मुख्य हाईवे सदर थाना के सामने बन रहा है। विधायक खान ने बताया कि इस नए बस स्टैंड से कस्बेवासियों को जल्द ही सुविधा मिलेगी। इसके बनने से पुराने बस स्टैंड पर बारिश और यातायात जाम की समस्याओं से जनता को निजात मिलेगी। राज्य सरकार ने इस नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए 1 करोड़ 76 लाख 33 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। परियोजना की कुल लागत लगभग पौने दो करोड़ रुपए है।

उल्लेखनीय है कि इस बस स्टैंड के लिए सदर थाना के सामने अगस्त 2021 में नगर परिषद द्वारा 38 लाख 28 हजार रुपए की लागत से चारदीवारी का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका था। कस्बे के लोग लंबे समय से इस नए बस स्टैंड के पूर्ण होने का इंतजार कर रहे थे।

Related Articles