[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाटन पहुंची दिल्ली एससी-एसटी आयोग की टीम:धीरज वर्मा मौत के मामले में 10वीं के छात्रों से पूछताछ की, पीड़ित परिवार के बयान भी दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

पाटन पहुंची दिल्ली एससी-एसटी आयोग की टीम:धीरज वर्मा मौत के मामले में 10वीं के छात्रों से पूछताछ की, पीड़ित परिवार के बयान भी दर्ज

पाटन पहुंची दिल्ली एससी-एसटी आयोग की टीम:धीरज वर्मा मौत के मामले में 10वीं के छात्रों से पूछताछ की, पीड़ित परिवार के बयान भी दर्ज

पाटन : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पाटन के कक्षा 10 के छात्र धीरज वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला गहरा गया है। नीमकाथाना निवासी धीरज ने 9 अक्टूबर को पंखे से लटककर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद 13 अक्टूबर को जयपुर में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।

10 के छात्रों से हुई पूछताछ

इस गंभीर प्रकरण की जांच के लिए दिल्ली एससी-एसटी आयोग की एक टीम पाटन स्थित नवोदय विद्यालय पहुंची। टीम ने यहां कक्षा 10 के छात्रों से गहन पूछताछ की। छात्रों ने आयोग को बताया कि विद्यालय में पिछले कुछ समय से अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर हो गई है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से जुड़े कुछ लोगों को हटाने की मांग की।

प्रिंसिपल धाकड़ को वापस नियुक्त करने की मांग

छात्रों ने यह भी मांग की है कि प्रिंसिपल एसके धाकड़ को वापस नियुक्त किया जाए। उनका आरोप था कि जिन चार महिला अध्यापिकाओं का पहले तबादला किया गया था, उन्हें फिर से विद्यालय में तैनात कर दिया गया है, जिससे परिस्थितियां और बिगड़ गई हैं।

पीड़ित परिवार के बयान भी दर्ज

विद्यालय में छात्रों से लंबी पूछताछ के बाद आयोग की टीम नीमकाथाना पहुंची और मृतक धीरज वर्मा के परिवारजनों से मुलाकात की। टीम ने परिजनों के बयान दर्ज किए और अब अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को सौंपने की तैयारी कर रही है। धीरज वर्मा की मौत से जुड़े सवाल और विद्यालय में लग रहे आरोप अब जांच एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गए हैं। स्थानीय लोगों और धीरज के सहपाठियों को उम्मीद है कि आयोग की इस पड़ताल से सच्चाई सामने आएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles