बावलिया बाबा की दिव्य संदेश यात्रा 15 दिसंबर से:22 दिसंबर तक चलेगी यात्रा, 13 साल से लगातार हो रहा आयोजन
बावलिया बाबा की दिव्य संदेश यात्रा 15 दिसंबर से:22 दिसंबर तक चलेगी यात्रा, 13 साल से लगातार हो रहा आयोजन
चिड़ावा : शेखावाटी के संत परमहंस पंडित गणेशनारायण जी बावलिया बाबा के निर्वाणोत्सव पर चिड़ावा के भगवत जन कल्याण मिशन द्वारा ‘परमहंस दिव्य संदेश यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 15 दिसंबर से शुरू होकर आठ दिनों तक चलेगी, जिसका उद्देश्य बाबा के यशोगान को जन-जन तक पहुंचाना है। यह आयोजन पिछले 13 वर्षों से लगातार हो रहा है।
यात्रा आयोजन समिति के सदस्यों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यात्रा मार्ग में पड़ने वाले गांवों और शहरों में भी बाबा के भक्त स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं। आयोजन समिति के अभयसिंह बडेसरा और मुकेश जलिन्द्रा ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ 15 दिसंबर को सुबह सवा दस बजे चिड़ावा के कॉलेज रोड स्थित सनातन आश्रम पोद्दार पार्क में परमहंस पीठ से पूजन-आरती के साथ होगा।
यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर बावलिया बाबा के कृपा शिष्य और विश्व सनातन धर्म संघ के राष्ट्रीय संयोजक पं. प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में बाबा के जीवन चरित्र का गुणगान किया जाएगा।
चौदहवीं दिव्य संदेश में 15 दिसंबर को यह सनातन आश्रम परमहंस पीठ से रवाना होकर सेहीकला, स्यालू से सूरजगढ़ पहुंचेगी। 16 दिसंबर को यात्रा सूरजगढ़ से लोटिया, धींगड़िया, बड़बर होते हुए बुहाना पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। 17 दिसंबर को यात्रा पचेरी, गोद, शिमला होते हुए सिंघाना पहुंचेगी। 18 दिसंबर को सिंघाना से कॉपर, गोठड़ा, कोलिहान होते हुए खेतड़ी पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम का प्रबंध है।
19 दिसंबर को यात्रा डाडा फतेहपुरा, नालपुर, त्योंदा होते हुए टीबा बसई पहुंचेगी। रात्रि विश्राम के बाद 20 दिसंबर को यात्रा मेहाडा, सिहोड़, मावंडा होते हुए बबाई पहुंचेगी। 21 दिसंबर को यात्रा बबाई से बडाऊ, रसूलपुर, नंगली होते हुए जसरापुर पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। 22 दिसंबर को यात्रा जसरापुर से लोयल, चनाना, सुलताना होते हुए वापस चिड़ावा पहुंचेगी, जहां बाबा की आरती के साथ यात्रा का समापन होगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930452

