पिलानी में दो सड़क हादसे, तेज रफ्तार थार क्षतिग्रस्त:इस्माईलपुर में 407 ट्रक फॉर्म हाउस की दीवार तोड़कर अंदर
पिलानी में दो सड़क हादसे, तेज रफ्तार थार क्षतिग्रस्त:इस्माईलपुर में 407 ट्रक फॉर्म हाउस की दीवार तोड़कर अंदर
पिलानी : पिलानी ब्लॉक में मंगलवार देर रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इस्माईलपुर गांव में एक ट्रक फार्म हाउस की दीवार से टकरा गया, जबकि खेड़ला का बास गांव में एक थार जीप खाली प्लॉट की चारदीवारी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।
नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, इस्माईलपुर गांव के पास मंगलवार रात करीब 2 बजे यह हादसा हुआ। मंड्रेला की ओर से आ रहा एक टाटा 407 ट्रक सड़क किनारे स्थित फार्म हाउस की दीवार से टकरा गया। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया था।
दीवार तोड़कर अदंर घुसा ट्रक
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक फार्म हाउस की दीवार से टकराने से पहले कई पेड़-पौधों को रौंदता हुआ अंदर घुस गया। इससे फार्म हाउस की बाहरी दीवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय सड़क पर कोई अन्य वाहन या राहगीर मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। ट्रक चालक को कोई चोट नहीं आई है।

खाली प्लॉट की चारदीवारी से टकराई थार
खेड़ला का बास गांव में भी मंगलवार रात करीब 12 बजे एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर हनुमान मंदिर के सामने खाली पड़े प्लॉट की चारदीवारी से टकरा गई। गांव का एक युवक पिलानी से किसी काम से लौट रहा था, तभी गाड़ी पर नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में थार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि चालक को कोई चोट नहीं आई है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930521

