[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर के श्री रघुनाथ मंदिर में राम-जानकी विवाह महोत्सव:21 नवंबर से कथा शुरू, 24 को निकलेगी बारात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर के श्री रघुनाथ मंदिर में राम-जानकी विवाह महोत्सव:21 नवंबर से कथा शुरू, 24 को निकलेगी बारात

श्रीमाधोपुर के श्री रघुनाथ मंदिर में राम-जानकी विवाह महोत्सव:21 नवंबर से कथा शुरू, 24 को निकलेगी बारात

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर शहर के प्रसिद्ध श्री रघुनाथ मंदिर में श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह महोत्सव 21 नवंबर को कलश यात्रा और कथा के साथ शुरू होगा, जिसका समापन 24 नवंबर को भगवान श्रीराम की बारात के साथ होगा। मंदिर के महंत बुद्धिप्रकाश शर्मा ने बताया कि 21 नवंबर से श्रीराम जानकी विवाह मंगल कथा का आयोजन किया जाएगा। इसमें कथा व्यास अमिताचार्य प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का वाचन करेंगे। इसी दिन शहर के प्रमुख मार्गों से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।

महोत्सव के तहत शुक्रवार सुबह 8:15 बजे पीला चावल की रस्म होगी। शनिवार सुबह 10:15 बजे हल्दी रस्म का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन शाम 7 बजे से हिन्दू समाज हनुमान भक्त मंडल की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा। रविवार 23 नवंबर को सुबह 10:15 बजे से बान एवं मेहंदी रस्म कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

महोत्सव का मुख्य आकर्षण मंगलवार 24 नवंबर को होगा, जब दोपहर 2 बजे श्री रघुनाथ मंदिर से भगवान श्रीराम की बारात शहर के मुख्य बाजारों से निकाली जाएगी। इस दौरान भव्य आतिशबाजी और झांकियां देखने को मिलेंगी। शाम 4 बजे से पंगत प्रसाद का आयोजन होगा। गौधूलि बेला में भगवान श्रीराम-जानकी पाणिग्रहण संस्कार संपन्न होगा। रात 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles