चलती बस के गेट पर खड़ा युवक पिकअप से टकराया
सिर में लगी गंभीर चोट-जयपुर रेफर, मां और भाभी के साथ खरीदारी करने जा रहा था
सुलताना : झुंझुनूं के सुलताना कस्बे में सिंघाना–चिड़ावा मार्ग पर रविवार दोपहर एक हादसे में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। वह बस के गेट पर खड़ा होकर सफर कर रहा था। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप से वह टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर जा गिरा और उसके सिर में गहरी चोटें आईं। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में यह पूरा हादसा कैद हो गया। घायल युवक सचिन पुत्र सुभाष निवासी किठाना गांव है, जो अपनी मां और भाभी के साथ खरीदारी के लिए सुलताना जा रहा था।
गंभीर हालत में जयपुर रेफर
युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं और फिर जयपुर रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे अवैध पार्किंग की लगातार हो रही अव्यवस्था को इस हादसे की मुख्य वजह बताया है, जबकि बस ड्राइवर और यात्री की लापरवाही भी सामने आई है।
भीड़ के कारण गेट पर खड़ा था सचिन
जानकारी के अनुसार किठाना निवासी सचिन रविवार को अपनी मां और भाभी के साथ सुलताना में खरीदारी के लिए आ रहा था। सिंघाना–चिड़ावा मार्ग पर चलने वाली निजी बस में अत्यधिक भीड़ होने के कारण सचिन को पिछले दरवाजे पर खड़ा होना पड़ा। सुलताना बस स्टैंड से कुछ दूरी पहले सड़क किनारे पानी सप्लाई करने वाली एक पिकअप गाड़ी खड़ी थी, जिसने सड़क का काफी हिस्सा घेर रखा था।
अव्यवस्थित तरीके से खड़ी थी पिकअप
प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, बस ड्राइवर ने संकरे हो चुके उसी रास्ते से तेज गति से बस निकालने की कोशिश की। जैसे ही बस पिकअप के समानांतर पहुंची, दरवाजे पर खड़े सचिन का सिर पिकअप के ऊपरी हिस्से से जोरदार ढंग से टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह तुरंत अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरा। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि बस की तेज रफ्तार और पिकअप की गलत पार्किंग पोजिशन दोनों ही इस हादसे के लिए जिम्मेदार बनीं।
कंडक्टर ने कहा- अंदर जाने को कहा था
हादसे की आवाज सुनकर बस तुरंत रोकी गई और कंडक्टर नीचे उतरकर भागा। उसने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई। कंडक्टर का बयान भी सामने आया है, जिसमें उसने स्वीकार किया कि बस में भीड़ थी और उसने सचिन को अंदर खड़ा होने के लिए कहा था, लेकिन वह दरवाजे पर ही खड़ा रहा। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पिकअप सड़क पर काफी बाहर की ओर खड़ी थी, जिससे रास्ता बेहद संकरा हो गया था।
सिर में गहरी चोट, गंभीर बनी हुई है हालत
स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए घायल सचिन को उठाकर पास ही खड़ी एक कैंपर गाड़ी से सुलताना के निजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन सिर की चोट की गंभीरता को देखते हुए उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां भी स्थिति में सुधार न होने और चोटों की गंभीरता के कारण उसे तुरंत जयपुर रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार, सचिन के सिर में कई जगह चोटें आई हैं और उसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।
अवैध पार्किंग पर स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा
इस दर्दनाक हादसे ने सिंघाना–चिड़ावा मार्ग पर, खासकर सुलताना बस स्टैंड के आसपास, सड़क किनारे अव्यवस्थित ढंग से खड़े बड़े वाहनों की समस्या को एक बार फिर उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका पहले से ही संकरा है, और पानी सप्लाई समेत अन्य वाहन अक्सर सड़क का बड़ा हिस्सा घेरकर खड़े रहते हैं। कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसका परिणाम यह भीषण हादसा है।
पुलिस का कहना है कि फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर बस ड्राइवर, पिकअप मालिक और संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अब नए सिरे से सड़क किनारे खड़ी होने वाली बड़ी गाड़ियों की जांच शुरू की जाएगी।
इन फोटोज में समझिए पूरा हादसा…





देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930048


