ढेवा की ढाणी ने जीता जूनियर बालिका वर्ग का खिताब
12 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन, रोमांचक मुकाबले में बनगोठड़ी उपविजेता
झुंझुनूं : झुंझुनूं-जिला वालीबॉल संघ द्वारा आयोजित 52वीं वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ढेवा की ढाणी ने कड़े मुकाबले में बनगोठड़ी को हराया। राउमावि ढेवा की ढाणी के खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले भर की 8 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें 12 प्रतिभाओं का चयन आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
वालीबॉल का रोमांच और टीमों का प्रदर्शन
झुंझुनूं-जिला वालीबॉल संघ झुंझुनूं के तत्वावधान में राउमावि ढेवा की ढाणी के खेल मैदान में दो दिवसीय 52वीं वालीबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। जूनियर बालिका वर्ग की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जिलेभर की कुल 8 टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में ढेवा की ढाणी की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और विजेता का गौरव हासिल किया।

वहीं, बनगोठड़ी की टीम ने भी शानदार मुकाबला करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में डिवीपी की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के खेल मैदान में फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। फेडरेशन के सचिव महावीर प्रसाद जाखड़, ज्वाइंट सेकेट्री विद्याधर जाखड़, कोषाध्यक्ष नाहर सिंह, ओम प्रसाद बनगोठड़ी, राम करण डूंडलोदऔर मनोज टांक ने संयुक्त रूप से फेडरेशन का झंडारोहण करके प्रतियोगिता का आगाज किया।
12 खिलाड़ियों का हुआ चयन, मौलासर में दिखाएँगी दम
प्रतियोगिता के समापन पर सचिव महावीर प्रसाद जाखड़ ने बताया कि 12 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का प्राथमिक चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों के लिए जल्द ही एक कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए फाइनल सूची तैयार की जाएगी। ये चुनी हुई प्रतिभाएं आगामी 6 से 8 दिसंबर को मौलासर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झुंझुनूं जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रधानाचार्य राय सिंह महला ने प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, टीमों और विशेष रूप से आर्थिक सहयोग के लिए सुरेश कुमार सिरसवा का आभार व्यक्त किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930048


