[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नांगल में कार से 45 हजार रुपए और सामान चोरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नांगल में कार से 45 हजार रुपए और सामान चोरी

घर के बाहर खड़ी दो अन्य कारों के टायर भी क्षतिग्रस्त किए, पुलिस कर रही जांच

उदयपुरवाटी : सीकर स्टेट हाईवे स्थित नांगल में एक घर के बाहर खड़ी तीन कारों में से एक से 45 हजार रुपए नकद और अन्य सामान चोरी हो गया। अज्ञात बदमाशों ने दो अन्य कारों के टायर भी क्षतिग्रस्त कर दिए। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 15 और 16 नवंबर की रात को हुई। नांगल निवासी संपत गोठवाल ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनके घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में तीन कारें खड़ी थीं। बदमाशों ने एक कार का पिछला शीशा तोड़कर उसमें रखे बैग से 45 हजार रुपए और अन्य सामान चुरा लिया।

इसके अलावा, अज्ञात आरोपियों ने दो अन्य कारों के टायरों में नुकीली चीजें चुभोकर उन्हें खराब कर दिया। चोरी और तोड़फोड़ का पता अगले दिन चला जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। चोरी किए गए बैग का कुछ सामान सीकर रोड पर आगे बिखरा हुआ मिला है। थाना प्रभारी रामपाल मीणा ने बताया कि पुलिस ने संपत गोठवाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles