[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मालसर-मालकसर-लूणासर सड़क जर्जर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

मालसर-मालकसर-लूणासर सड़क जर्जर

मरम्मत न होने पर ग्रामीणों को हो रही परेशानी, विभाग ने कहा, बजट जारी होते ही शुरू होगा काम

सरदारशहर : सरदारशहर में मेगा हाईवे से मालसर, मालकसर और लूणासर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जर्जर हो चुकी है। सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण दोपहिया वाहन चलान जोखिम भरा हो गया है। मालसर की सरपंच बाला सिंवर और मालकसर के सरपंच मामराज मेघवाल ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को कई बार सूचित किया गया है। यह मुद्दा पंचायत समिति और जिला परिषद की बैठकों में भी उठाया गया, लेकिन शिकायतों के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार, लूणासर, नाहरसरा और आसपास के हजारों लोग इस मार्ग का रोजाना उपयोग करते हैं। खराब सड़क के कारण वाहनों को नुकसान हो रहा है, ईंधन की खपत बढ़ रही है और यात्रा में अधिक समय लग रहा है। पीडब्ल्यूडी अधिकारी राजकुमार ने बताया कि बजट जारी होते ही सड़क की मरम्मत करवा दी जाएगी।

Related Articles