रामगढ़ में सीवरेज चैंबर का ढक्कन टूटा:बाइक सवार बाल-बाल बचा, मरम्मत की मांग
रामगढ़ में सीवरेज चैंबर का ढक्कन टूटा:बाइक सवार बाल-बाल बचा, मरम्मत की मांग
रामगढ़ शेखावाटी : रामगढ़ शेखावाटी में सीवरेज लाइनों की बदहाल स्थिति लोगों के लिए लगातार खतरा बनती जा रही है। शुक्रवार को मुख्य बाजार में एक सीवरेज चैंबर का ढक्कन अचानक टूट गया, जिससे एक बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गया और एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शी कालू चौहान के अनुसार, जैसे ही ढक्कन टूटकर धंस गया, वहीं से गुजर रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे संभाला और किसी तरह बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया।
घटना के बाद व्यापारियों और राहगीरों में भारी नाराजगी देखने को मिली। स्थानीय व्यापारी पप्पू जोशी का कहना है कि बाजार क्षेत्र में कई स्थानों पर सीवरेज चैंबरों के ढक्कन या तो टूटे हुए हैं, या फिर सड़क के स्तर से ऊपर-नीचे लगे हैं, जिससे वाहन सवारों को हर समय जोखिम बना रहता है।
उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन सीवरेज कंपनी द्वारा मरम्मत में लापरवाही बरती जा रही है। व्यापारियों ने सीवरेज विभाग के अधिकारियों से तुरंत सभी क्षतिग्रस्त ढक्कनों को ठीक करने, उन्हें सड़क के स्तर पर बराबर लगाने और नियमित निरीक्षण करवाने की मांग की है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसी दिन गंभीर हादसा हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से भी अपील की है कि बाजार सहित पूरे कस्बे में सीवरेज चैंबरों का सर्वे करवाकर आवश्यक मरम्मत सुनिश्चित की जाए, ताकि राहगीरों और वाहन चालकों की सुरक्षा बनी रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930048


