[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुढ़ा पब्लिक स्कूल नीम का थाना में अन्न बचाओ शपथ समारोह का हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

गुढ़ा पब्लिक स्कूल नीम का थाना में अन्न बचाओ शपथ समारोह का हुआ आयोजन

गुढ़ा पब्लिक स्कूल नीम का थाना में अन्न बचाओ शपथ समारोह का हुआ आयोजन

नीमकाथाना : दिल्ली बाईपास पर स्थित गुढ़ा एजुकेशन हब द्वारा संचालित गुढ़ा पब्लिक स्कूल नीम का थाना में बुधवार को “अन्न बचाओ शपथ समारोह” का आयोजन बड़े उत्साह और गंभीरता के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में अन्न के महत्व की जागरूकता फैलाना और भोजन की बर्बादी को रोकने का संकल्प दिलाना था। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ पी.के. भाटी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “अन्न हमारे जीवन का आधार है, इसे व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। हर एक दाना किसानों के कठिन परिश्रम का परिणाम है, इसलिए हमें अन्न की बर्बादी रोकने का संकल्प लेना चाहिए।” वहीं भाटी ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को अन्न को व्यर्थ न करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में गुढ़ा एजुकेशन हब के चेयरमैन संपत बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा, “अन्न बचाना केवल एक सामाजिक दायित्व नहीं, बल्कि यह मानवता की सच्ची सेवा है। यदि हम भोजन की कद्र करना सीख जाएँ तो भूख से किसी को पीड़ित नहीं होना पड़ेगा। विद्यार्थी देश का भविष्य हैं, और उनमें इस तरह की जागरूकता पैदा करना हमारे शिक्षा संस्थान का उद्देश्य है।” गुढ़ा एजुकेशन हब के निदेशक के . सत्येंद्र ने बताया कि अन्न केवल भोजन नहीं, यह हमारी संस्कृति, परिश्रम और प्रकृति का वरदान है। आज जब देश और दुनिया में कहीं भूख है, तो कहीं भोजन की बर्बादी-ऐसे समय में “अन्न बचाओ” का संकल्प मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।

इस अवसर पर विद्यालय फाउंडर मेंबर डॉ सत्यवीर बेनीवाल, विद्यालय कोषाध्यक्ष डॉ सत्यवीर पूनिया, प्रशासक अजय धायल, सीनियर कॉर्डिनेटर दिनेश कुमार शर्मा, मिडिल कॉर्डिनेटर वर्षा प्रजापति, शिक्षक गण व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles