[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

विद्युत विभाग के जेईएन संदीप द्विवेदी 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

श्रीमाधोपुर : सीकर एसीबी टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता (JEN) संदीप द्विवेदी को 2,500 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। आरोपी को बस्सी कार्यालय में पकड़ा गया, जब वह प्रधानमंत्री घर सूर्य योजना के अंतर्गत मीटर लगाने की एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत ले रहा था।

शिकायतकर्ता ने एसीबी सीकर कार्यालय में शिकायत दी थी कि जेईएन मीटर लगाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए पैसे की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद एएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में एसीबी टीम ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। तय योजना के तहत जैसे ही शिकायतकर्ता ने आरोपी को 2,500 रुपये सौंपे, टीम ने मौके पर ही जेईएन द्विवेदी को रंगेहाथों दबोच लिया।

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उससे पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने पहले भी रिश्वतखोरी की है या नहीं। आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।इस कार्रवाई के बाद विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया है।

Related Articles