[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में 4 राज्यों के युवक-युवती संदिग्ध अवस्था में पकड़े:इलाके में रहने का कारण नहीं बता पाए; कॉल रिकॉर्ड और डेटा जांच कर रही पुलिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में 4 राज्यों के युवक-युवती संदिग्ध अवस्था में पकड़े:इलाके में रहने का कारण नहीं बता पाए; कॉल रिकॉर्ड और डेटा जांच कर रही पुलिस

झुंझुनूं में 4 राज्यों के युवक-युवती संदिग्ध अवस्था में पकड़े:इलाके में रहने का कारण नहीं बता पाए; कॉल रिकॉर्ड और डेटा जांच कर रही पुलिस

झुंझुनूं : स्थानीय पुलिस ने रोड नंबर 2 इलाके में चल रहे एक संदिग्ध ठिकाने पर बुधवार देर शाम बड़ी और सनसनीखेज कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) गोपाल सिंह ढाका के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने अचानक एक किराए के मकान पर छापा मारकर वहां मौजूद चार राज्यों के चार युवक और चार युवतियों को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया।

स्थानीय लोगों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से रोड नंबर 2 क्षेत्र के एक किराए के मकान में बाहरी लोगों का लगातार और असामान्य आवाजाही हो रही था। स्थानीय निवासियों की ओर से लगातार मिल रही संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतों को पुलिस ने गंभीरता से लिया। डिप्टी गोपाल सिंह ढाका ने बिना समय गंवाए एक विशेष टीम के साथ मौके पर दबिश दी।

जैसे ही पुलिस टीम ने मकान पर छापा मारा, अंदर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने सभी कमरों की तलाशी ली और वहां मौजूद युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया। डीएसपी ढाका ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोग झुंझुनूं आने का कोई ठोस या संतोषजनक कारण नहीं बता पाए।

पश्चिम बंगाल, असम और महाराष्ट्र से कनेक्शन

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि हिरासत में लिए गए युवक-युवतियां देश के अलग-अलग राज्यों से यहां पहुंचे थे। पुलिस इनके ठहरने के मकसद की गहनता से जांच कर रही है।

मोबाइल डेटा खंगाला जा रहा, संगठित गिरोह की जांच

डीएसपी गोपाल सिंह ढाका ने बताया कि यह कार्रवाई संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर तत्काल की गई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह मामला किसी संगठित नेटवर्क या आपराधिक साजिश की ओर इशारा कर रहा है। फिलहाल सभी संदिग्धों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और उनके कॉल रिकॉर्ड तथा डेटा की गहराई से जांच की जा रही है।

सभी संदिग्धों के पते और पहचान की पुष्टि के लिए संबंधित राज्यों की पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया है। मकान मालिक से भी पूछताछ जारी है कि क्या उसने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन करवाया था या नहीं। कोतवाली थाना पुलिस ने मकान को सील कर दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिरासत में ली गई युवतियां:

सुमाधर (28), पत्नी साजलधर, निवासी मध्याबालुरिया, थाना बारसात, जिला चौबीस परगना, पश्चिम बंगाल।

रेशमा (35), पत्नी जहांगीर, निवासी वार्ड नंबर 1 बावनधासी, थाना दतुपुकर, जिला उत्तर चौबीस परगना, पश्चिम बंगाल।

अंजुमा खातून (27), पुत्री असलम, निवासी ओजागांव मंगलम, थाना दरग, जिला मंगलदम, असम।

कुमारी पिंकी (30), पुत्री रमेश, निवासी बाद्रा, जिला राजीव नगर, महाराष्ट्र।

जय (24), पुत्र सुरेश, निवासी वार्ड नंबर 15 कासिमपुरा रोड, बगड़।

हिमांशु (29), पुत्र श्रीकांत, निवासी नरसिंहपुरा, थाना सदर झुंझुनूं।

विकास (20), पुत्र गिरधारी, निवासी दोरादास, थाना सदर झुंझुनूं।

विक्रम (28), पुत्र सोहनलाल, निवासी भगेरा, थाना नवलगढ़।

Related Articles