सीकर में स्टील कारोबारी पर इनकम टैक्स की रेड:5 गाड़ियों में पहुंचे अधिकारी; गोदाम, दुकान और वर्कशॉप में सर्च किया
सीकर में स्टील कारोबारी पर इनकम टैक्स की रेड:5 गाड़ियों में पहुंचे अधिकारी; गोदाम, दुकान और वर्कशॉप में सर्च किया
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर में स्टील कारोबार से जुड़ी कंपनियों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। सीकर में राणी शक्ति रोड स्थित 2 फर्मों पर दोपहर में सर्च शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम के साथ हथियारबंद पुलिसकर्मी भी फर्म के बाहर तैनात रहे। सीकर में दोनों फर्म के ठिकानों पर टैक्स चोरी को लेकर सर्च किया गया है।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, स्टील कारोबार से जुड़ी फर्म में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी को लेकर सूचना मिल रही थी। आयकर विभाग की टीमों ने सीकर में स्टील कारोबारी के ऑफिस-घर के साथ ही गोदाम और वर्कशॉप व फर्म में काम कर रहे कारोबारी के खास लोगों के वित्तीय लेन-देन की छानबीन भी की गई है।
छापेमारी में आयकर विभाग की 2 टीम शामिल हुईं
सीकर शहर में छापेमारी में आयकर विभाग की 2 टीम शामिल हुईं। सीकर में राणी शक्ति रोड पर सड़क के दोनों तरफ बने ऑफिस व गोदाम पर रेड की गई। छापेमारी में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी उजागर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
2 फर्मों पर मारा छापा
सीकर में 2 फर्म के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। इनकम टैक्स के अधिकारियों की टीम राणी शक्ति रोड स्थित दोनों फर्म के मुख्य कार्यालय और फैक्ट्री में पहुंची और सर्च की कार्रवाई शुरू की। सीकर में इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने खंडेलवाल ट्रेडिंग कंपनी और सालासर ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन पर छापा मारा। इनकम टैक्स के 12 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी 5 गाड़ियों में सीकर पहुंचे।
इनकम टैक्स की टीम ने दोनों स्टील कारोबारियों के ऑफिस और फैक्ट्री में दस्तावेजों की जांच की है। इसके अलावा वहां रखे डिजिटल उपकरणों को भी खंगाला जा रहा है, ताकि टैक्स चोरी से जुड़े सबूत जुटाए जा सकें। इनकम टैक्स की टीम काफी गुप्त तरीके से यहां पहुंची और सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1920591


