लक्ष्मणगढ़ में दुकान के बाहर खड़ी कार में लगी आग:आगे का हिस्सा जलकर राख, दमकल ने आग पर काबू पाया; कोई हताहत नहीं
लक्ष्मणगढ़ में दुकान के बाहर खड़ी कार में लगी आग:आगे का हिस्सा जलकर राख, दमकल ने आग पर काबू पाया; कोई हताहत नहीं
लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ नगर में मोरी गेट के पास बुधवार शाम को एक दुकान के बाहर खड़ी कार में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया।
उपखंड के बाला का बास निवासी अनुराग राव की मोरी गेट के पास सोलर की दुकान है। उन्होंने बताया कि वे गांवों में कार्य से लौटने के बाद अपनी कार दुकान के पास खड़ी कर अंदर चले गए थे। लगभग 10 मिनट बाद आसपास के लोगों ने आकर सूचना दी कि उनकी कार में आग लगी है। बाहर आकर देखा तो कार के आगे के हिस्से से भयंकर लपटें उठ रही थीं।
स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया और तत्काल नगरपालिका की दमकल को सूचना दी गई। दमकल दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
कार मालिक अनुराग राव ने बताया कि आग लगने का कारण समझ नहीं आ रहा है। “मैंने गाड़ी कुछ ही मिनट पहले खड़ी की थी, लेकिन अचानक उसमें आग लग गई। कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह जल गया और काफी नुकसान हुआ है।” दमकल कर्मियों के अनुसार समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1920586


