[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिवाजी मूर्ति के रास्ते पर पानी का तालाब भरा व सफाई व्यवस्था चौपट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

शिवाजी मूर्ति के रास्ते पर पानी का तालाब भरा व सफाई व्यवस्था चौपट

शिवाजी मूर्ति के रास्ते पर पानी का तालाब भरा व सफाई व्यवस्था चौपट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : जटियां विधालय से लेकर शिवजी मूर्ति तक सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी है। कई जगह रास्तो के बीचों-बीच पानी के तालाब भरे हैं। राजकीय जटियां स्कूल के आगे रोड के साइड में पानी बहता है। वहां स्कूली बच्चे आते जाते हैं वहां इस प्रकार की अव्यवस्था देखने को मिल रही है। व जटीयां विद्यालय से लेकर शिवजी मूर्ति तक नालियों से निकले हुए कचरे के ढेर लगे पड़े हैं।

वही तहसीलदार की कोठी से लेकर शिवजी मूर्ति के रास्ते तक सड़क के दोनों साइड कई जगह नालियों के ऊपर किंकर व आकड़े खड़े हैं जिससे नालियों में पानी के बहाव में रुकावटे आती है । जबकि नरेगा का पैसा हर महीने लाखों रुपए उठता है।नरेगा में लगे मजदुरो से सडक के दोनों साईड आकड़े वगैरह कटवाकर रास्ता साफ करवाया जा सकता है।

शिवजी मूर्ति के रास्ते पर जहां पानी इकट्ठा होता है वहां सड़क के दोनों साइड खेतों में पानी जाता है लेकिन कचरा यहां समय पर यदि निकलता है तो उठाया नहीं जाता है। जबकि यह रास्ता सभी तरीके से महत्वपूर्ण है।पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान कब देगा।

Related Articles